बरही अन्तर्गत ऊंटिन टोला से हदरहटा जाने वाला मार्ग हुआ बंद
बरही जिला कटनी मध्य प्रदेश

बरही अन्तर्गत ऊंटिन टोला से हदरहटा जाने वाला मार्ग हुआ बंद
(पढिए तहसील बरही से जानकी प्रसाद विश्वकर्मा की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी तहसील बरही टेढ़ी पुलिया से ऊंटिन टोला होते हुए हदरहटा लिंक रोड तक बन रही है रोड जिसमें अभी कुछ महीने पहले पुल का हुआ पुल निर्माण
गड्ढे में तब्दील हो गया ग्रामीणों ने लगाया ठेकेदार पर आरोप सही तरीके से काम नहीं कराया गया काम जिस कारण से पुल के ऊपर तीन फीट गहरा तीन और 10 फीट लंबा गड्ढा हो गया
जिस किसी शिकायत ग्रामीणों ने वर्तमान विधायक संजय पाठक से भी की है जिसमें ग्रामीणों के आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वाहनों का आना-जाना बंद है अभी कुछ दिन पहले दो गाय और एक बच्चा भी इस गड्ढे में गिर गया था जो की एक दुर्घटना होने से बच गया ग्रामीण लोग डरे रहते हैं कि कहीं कोई दुर्घटना ना हो जाए जिम्मेदार नहीं दे रहे