भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस नें अवैध हथियार के साथ 02 आरोपियों को किय़ा गिरफ्तार
भोपाल जिला मध्य प्रदेश

भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस नें अवैध हथियार के साथ 02 आरोपियों को किय़ा गिरफ्तार
(पढिए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की खास खबर)
प्रेस नोट, क्राइम ब्रांच
भोपाल क्राइम ब्रांच नें थाना टीटी नगर के कुख्यात बदमाश व थाना अरेरा हिल्स का फरार शातिर नकबजन को अवैध हथियार के साथ 02 आरोपियों को किय़ा गिरफ्तार-
आरोपियो से बरामद किये 2 देशी कट्टा 02 जिन्दा कारतूस ।
आरोपी सुरेन्द्र उर्फ बादशाह टीटी नगर थाने का है कुख्यात बदमाश ।
दोनों आरोपियो के भोपाल के अन्य थानो में पंजीबद्ध हैं कई अपराध है ।
आरोपीगण पूर्व में भी कई मामले में भोपाल के थाने में कर चुके है अपराध ।
आरोपी रविन्द्र उर्फ छोटू सेन के थाना अरेरा हिल्स में चल रहे है कई प्रकरण ।
आरोपी रविन्द्र उर्फ छोटू थाना अरेरा हिल्स से कई मामलो में हैं फरार ।
क्राइम ब्रांच भोपाल प्रेस नोट क्रमांक – शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अनुराग शर्मा द्वारा आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया ।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी एवं अतिपुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान,सहायक पुलिस आयुक्त सुश्री अनुरक्ति सबनानी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम को लगाया था ।
दिनांक 03.06.2023 को सूचना मिली कि हबीबगंज अंडर ब्रिज के पास एक लडका जो सफेद रंग की सर्ट और ब्लेक पेट ,बाल छोटे-छोटे है जो अपने पास अवैध देशी हथियार रखे हुए है । जो किसी को बेचने या गंभीर अपराध करने की फिराक में खड़े है । अगर समय पर पकडे न गये तो वह व्यक्ति हथियार बेच कर या अपराध कर भाग सकते है ।
प्राप्त सूचना से थाना प्रभारी महोदय एवं वरिष्ठ अधिकारीगणों को अवगत कराया गया । जिनके द्वारा कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया । बाद में बताये स्थान अंडर ब्रिज तिराहा के पास हबीबगंज भोपाल पहुचे जहां पर आड़ से छुपकर देखा तो बताये गए हुलिये का एक लडका खडा मिला जिसे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पडका ।
नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रविन्द्र सेन उर्फ छोटू पिता श्यामलाल सेन उम्र 20 साल निवासी 405/03 भीम नगर नेपाली मौहल्ला थाना अरेरा हिल्स भोपाल का होना बताया । संदेही रविन्द्र सेन की तलाशी ली गई तो उसकी कमर में वाये तरफ पेन्ट में 01 लोहे का देशी कट्टा खुरसे मिला जिसको सावधानी पूर्वक चेक किया तो उसके वेरल में 01 जिन्दा कारतूस लगा मिला कारतूस के पेंदे में K-5 9mm अंग्रेजी में लिखा है ।
उक्त आरोपी से देशी कट्टा के बारे में पूछताछ करने पर उसने बताया कि मैने यह देशी कट्टा सुरेन्द्र कुशवाह निवासी प्रिदर्शनीय नगर भोपाल से 5000 रूपये खरीदा हूं चलो चल कर सुरेन्द्र उर्फ बादशाह कुशवाह को पकडा देता हूं । उक्त आरोपी से देशी कट्टा व कारतूस रखने के सम्बंध में वैध दस्तावेज मांगे जो उपलब्ध नही मिले । आरोपी का कृत्य अपराध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय होने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
दिनांक 03.06.2023 हमराह स्टाफ गवाहन व आरोपी को लेकर चार इमली से होते हुए प्रिदर्शनीय नगर जा रहे थे । कि ज्योतिबा फुले नगर शुलभ काम्पलेक्स के पास रोड पर सुरेन्द्र कुशवाह दिखा जिसे आरोपी रविन्द्र उर्फ छोटू ने पहचान लिया जिसे घेराबंदी कर पकडा जिससे नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सुरेन्द्र उर्फ बादशाह कुशवाह पिता घनश्याम कुशवाह उम्र 27 साल निवासी मकान 318 प्रिदर्शनीय नगर टीटी नगर का होना बताया ।
संदेही सुरेन्द्र उर्फ बादशाह कुशवाह की तलाशी ली गई जो अपनी कमर में दाहिने तरफ एक लोहे की देशी कट्टा का मिला जिसे खोलकर चेक करने पर उसमें एक जिन्दा कारतूस मिला जिसके पेंदे में K-5 9mm अंग्रेजी में लिखा है । जिसे मौके पर मुताविक जप्ती पत्रक के विधिवत जप्त कर शीलबंद किया गया ।
उक्त आरोपी से देशी कट्टा व कारतूस रखने के सम्बंध में वैध दस्तावेज मांगे जो उपलब्ध नही मिले । आरोपी का कृत्य अपराध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय होने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । दोनो आरोपी रविन्द्र सेन थाना अरेरा हिल्स का शातिर नकबजन है । तथा सुरेन्द्र उर्फ बादशाह थाना टीटी नगर का कुख्यात बदमाश हैं ।
*गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी:-*
क्र नाम पता आरोपी शैक्षणिक योग्यता आपराधिक रिकार्ड
01 रविन्द्र सेन उर्फ छोटू पिता श्यामलाल सेन उम्र 20 साल निवासी 405/03 भीम नगर नेपाली मौहल्ला थाना अरेरा हिल्स भोपाल
10 वी 1.अप क.702/21 धारा 380 ipc थाना अरेराहिल्स
2.अप क.33/2022 धारा 380,457 IPC थाना टीटी नगर
3.अप क.493/2022 धारा 380,457 IPC थाना टीटी नगर
4.अप क.512/2022 धारा 201,34,380,411,427,4 थाना टीटी नगर
5.अप क. 521/2022 धारा 201,34,380,411,427,4 57 IPC थाना टीटी नगर
6.अप क. 312/2022 धारा 294,354,506 IPC थाना टीटी नगर
02 सुरेन्द्र उर्फ बादशाह कुशवाह पिता घनश्याम कुशवाह उम्र 27 साल निवासी मकान 318 प्रिदर्शनीय नगर टीटी नगर भोपाल 10 वी 1.अप क.602/19 धारा 294,452,427,506,34
IPC थाना टीटी नगर
2.अप क.556/19 धारा 294,323,506,427,452,
34 IPC थाना टीटी नगर
-सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी अशोक मरावी ,उनि सुशील कुमार सउनि गजेन्द्र सिंह,सउनि राजकुमार इवने,प्रआर श्याम तोमर,प्रआर विवेक शर्मा,प्रआर राहुल गुरु, आर बीरबल, आर.शिवप्रताप,आर.जितेन्द्र चंदेल,मआर. अनुराधा बघेल की सराहनीय भूमिका रही हैं ।