थाना बाकल पुलिस की बड़ी कार्यवाही नगद, मोबाइल एवं वाहन सहित 4 जुआड़ी रंगे हाथों गिरफ्तार
कटनी जिला मध्य प्रदेश

थाना बाकल पुलिस की बड़ी कार्यवाही नगद, मोबाइल एवं वाहन सहित 4 जुआड़ी रंगे हाथों गिरफ्तार
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
जुआरियों पर बाकल पुलिस का शिकंजा नगद राशि और ताश पत्ती सहित 4 जुआड़ी पकड़ाये
(दिनांक 19/11/2025)
मध्य प्रदेश जिला कटनी पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा (भा0पु0से0) के द्वारा अवैध गतिविधियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, अनुविभागीय पुलिस अधीक्षक श्रीमती आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में बाकल थाना प्रभारी प्रशिक्षण अप पुलिस अधीक्षक शिव पाठक के नेतृत्व में दिनांक 19-20 नवम्बर 2025 को बाकल पुलिस द्वारा अपराध पर प्रभावी नियंत्रण एवं अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु लगातार अभियान चलाये जाने के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खमरिया में कुछ व्यक्ति ताश-पत्तों से रुपए पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं ।
सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम गठित कर छापामार कार्रवाई (रेड) की गई।
पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर घेराबंदी करते हुए 4 जुआड़ियों / आरोपियों को रंगे हाथ जुआ खेलते हुए पकड़ा गया । जिसमें आरोपी 1.अनिल पटेल पिता भोपाल पटेल उम्र 32 सालनिवासी ग्राम खमरिया कटनी 2. धर्मेंद्र सेन पिता बिहारी सेन उम्र 42 साल ग्राम खमरियाकटनी 3. तीरथ सिंह पिता नरेंद्र सिंह लोधी उम्र 46 ग्राम खमरिया4. रोशन सिंह पिता लक्ष्मण सिंह गोंड उम्र 36 निवासी पट्टी कला से मौके से कुल 3790 रुपये नगद राशि, ताश के पत्ते 04 मोबाइल फोन , 02 मोटर साइकिल जब्त किए गए पकड़े गए सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विधिवत कार्यवाही की गई है।
विशेष भूमिकाः- सम्पूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी शिवा पाठक
प्रधान आरक्षक अवधेश मिश्रा , के के शुक्ला आरक्षक विनय, अंकित , कमलकांत, रोहित सिंह की रही।




