*पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नाबालिग बालक को 24 घंटे के भीतर किया बरामद, परिजनों को सौंपा*
कोरिया जिला छत्तीसगढ़

छतीसगढ कोरिया झगराखाण्ड पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नाबालिग बालक को 24 घंटे के भीतर किया बरामद, परिजनों को सौंपा
जिले के झगराखाण्ड थाना अंतर्गत खोंगापानी से गायब हुए
बालक को रिपोर्ट दर्ज होने के 24 घंटों के भीतर पुलिस ने बरामद करने में सफलता प्राप्त कर ली है। बालक परिजनों की डांट फटकार से नाराज होकर बिना बताये घर से भाग गया था
उपरोक्त संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी राजकुमार दीवान आ.स्व.श्याम लाल दीवान जाति पनिका उम्र 47 वर्ष सा.56 दफाई खोंगापानी थाना झगराखाण्ड दिनांक 27.06.21 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 25.06.21की रात लगभग 08.30 बजे इसका नाबालिग लडका उम्र 17 वर्ष मोबाईल में बात कर रहा था। तब किससे बात कर रहे हो कहकर डांट फटकार दिया और लड़के से मोबाईल ले लिया। जिस पर इसका लड़का नाराज होकर घर में किसी को बिना बताये कहीं चला गया जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा भगाकर ले जाने की आशंका है
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना प्रभारी झगराखाड़ द्वारा तत्काल धारा 363 भादवि का अपराध कायम कर घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक कोरिया चन्द्र मोहन सिंह को दी गई
वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर तत्काल टीम बनाकर बच्चे की खोजबीन प्रारंभ की गई। जांच के दौरान प्रार्थी द्वारा बताया गया की लड़का मर जाउंगा कहकर निकला है जिससे किसी अनहोनी की आंशका है। गुम बालक की पुलिस द्वारा लगातार खोगांपानी व आसपास
क्षेत्र में खोजबीन की जाती रही तथा दिनांक 28.06.21 को उसे बरामद कर लिया गया।
उसने पूछताछ में बताया कि पिता द्वारा मोबाईल ले लेने से नाराज होकर चला गया था। बालक के बरामद होने पर उसके पिता के सुपुर्द कर दिया
गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी झगराखाण्ड उप निरी. सुनील सिंह, प्रधान आरक्षक आशीष मिश्रा,
आरक्षक विनय तिवारी, नवीन कुमार, ललित यादव, आदि की सराहनीय भूमिका रही।