भाजपा प्रत्याशी नगर पंचायत अध्यक्ष तीसरी बार जीतकर रचा एक नया इतिहास/पढ़िए क्या है सच
तहसील मुसाफिरखाना अमेठी जिला उत्तर प्रदेश

*भाजपा प्रत्याशी नगर पंचायत अध्यक्ष तीसरी बार जीतकर रचा एक नया इतिहास/पढ़िए क्या है सच*
(पढ़िए जिला अमेठी ब्यूरो चीफ अंकित अग्रवाल की रिपोर्ट)
उत्तर प्रदेश जिला अमेठी के अंतर्गत नगर पंचायत मुसाफिरखाना मे अध्यक्ष पद का चुनाव तीसरी बार जीत कर भाजपा प्रत्याशी बृजेश कुमार अग्रहरी उर्फ़ गुड्डू ने रचा एक नया इतिहास

नगर पंचायत मुसाफिरखाना में अध्यक्ष पद का चुनाव भाजपा प्रत्याशी बृजेश कुमार अग्रहरि उर्फ गुड्डू ने तीसरी बार जीत कर रच डाला मुसाफिरखाना में एक नया इतिहास इस बार का चुनाव नगर पंचायत अध्यक्ष का बड़ा ही दिलचस्प रहा लोग सुबह से ही रुझानों पर अपनी नजर टिकाए हुए थे आपको बताते चलें इस बार नगर निकाय चुनाव में भाजपा ने अपना प्रत्याशी बृजेश कुमार अग्रहरी और गुड्डू को बनाया था

वैसे अध्यक्ष पद के चुनाव में 16 से 15 उम्मीदवार थे मैदान में पर असल की लड़ाई दो उम्मीदवारों में चल रही थी पहले उम्मीदवार थे भाजपा प्रत्याशी बृजेश कुमार अग्रहरि वा दूसरे प्रत्याशी निर्दलीय से फिरोज खान थे बृजेश कुमार अग्रहरि को इस चुनाव में 1683 मत मिले

जबकि निर्दलीय प्रत्याशी फिरोज खान को 1474 मत मिले वा बृजेश कुमार अग्रहरि ने अपने निकटतम प्रत्याशी को 209 से हराकर जीत दर्ज करा कर मुसाफिरखाना में एक नया इतिहास रचा बृजेश कुमार अग्रहरि लगातार 10 वर्षों से पंचायत मुसाफिरखाना में अध्यक्ष पद का चुनाव जीत रहे थे

यह कहा जाता था कोई भी उम्मीदवार 10 साल से ज्यादा नगर पंचायत अध्यक्ष पद नही रहता है और आज यहां रिकॉर्ड बृजेश कुमार अग्रहरि ने तोड़कर एक नया इतिहास मुसाफिरखाना में एक डाला
पत्रकारों से बात करने पर बृजेश कुमार अग्रहरी ने कहा कि या जीत मुसाफिरखाना के मतदाताओं की है हमारे ऊपर विश्वास कर हमको अपना आशीर्वाद पुना दिया





