*पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ घटित घटना के विरोध में युवा मोर्चा ने मानव श्रृंखला बनाकर प्रधानमंत्री का किया समर्थन*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ घटित घटना के विरोध में युवा मोर्चा ने मानव श्रृंखला बनाकर प्रधानमंत्री का किया समर्थन
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/गत दिनों पंजाब में सभा को संबोधित करने जा रहे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को रोक कर सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते हुए पंजाब की कांग्रेसी सरकार ने जानबूझकर प्रधानमंत्री के जीवन के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास किया यह कोई मामूली घटना नहीं थी जिस तरह से कांग्रेसी बयानबाजी कर बता रहे हैं।
घटना के विरोध में 10 जनवरी 2022 को अनूपपुर जिला मुख्यालय के इंदिरा तिराहे में भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम के मार्गदर्शन में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रवि राठौर के नेतृत्व में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने भारी संख्या में मानव श्रृंखला बनाकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन किया और इस बात का संदेश दिया कि उनकी सुरक्षा में पूरे देश का युवा कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है और कांग्रेस की दूषित मानसिकता का देश का युवा विरोध करता है पूरी दुनिया में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान हो रहा है और हमारे देश में कांग्रेश जैसी पार्टी जो हमेशा खून की राजनीति करके सत्ता में रहना चाहती है ऐसी पार्टी और उनके लोग देश के प्रधानमंत्री के जीवन के साथ जिस तरह से खिलवाड़ करने का प्रयास किया है
उसकी जितनी निंदा की जाए वह कम होगी, प्रधानमंत्री के काफिले की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा राज्य सरकार का था लेकिन कांग्रेश कि पंजाब सरकार ने आंख कान बंद किए हुए घटना को होने दिया, प्रधानमंत्री के धैर्य और साहस को देश का हर नागरिक आज सलाम कर रहा है काफिला रोके जाने के दौरान प्रधानमंत्री का एक ही इशारा विरोधियों पर भारी पड़ जाते लेकिन प्रधानमंत्री ने कुछ देश विरोधी ताकतों के चलते देश में अराजकता का माहौल खड़ा करने का मौका विरोधियों को नहीं देना चाहते हैं।लेकिन कांग्रेश की इन हरकतों को देश की जनता देख रही है और समझ भी रही है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आज मानव श्रृंखला बनाकर प्रधानमंत्री को अपना समर्थन देते हुए कांग्रेश की सोच को उजागर किया।