Breaking Newsअन्य राज्यआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजनीतिराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*भाजपा अनूपपुर जिला कार्यकारिणी हुई घोषित कई नए चेहरों को मिला स्थान*

अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

भाजपा अनूपपुर जिला कार्यकारिणी हुई घोषित कई नए चेहरों को मिला स्थान

नए चहेरे लेकिन उद्देश्य और कार्य वही,नागरिकों में है हताशा

संवाददाता – चन्द्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ

अनूपपुर/भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के अनुमोदन उपरांत भाजपा संभागीय संगठन मंत्री श्याम महाजन की सहमति से भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम द्वारा अनूपपुर जिला कार्यकारिणी घोषित की गई जिसमें कई नए चेहरों को संगठन में स्थान दिया गया है भाजपा जिला अनूपपुर उपाध्यक्ष के पद पर राम अवध सिंह,गजेंद्र सिंह,सिद्धार्थ शिव सिंह,गयाबोध मिश्रा,ज्ञानेंद्र सिंह, राजू जायसवाल,उमेश पाठक, हनुमान गर्ग,जिला महामंत्री अखिलेश द्विवेदी,जितेंद्र सोनी, हीरा सिंह श्याम,जिला मंत्री अमृत लाल केवट,दुर्गा पटेल,रवि प्रकाश तिवारी,गुंजन साहू,गुड़िया रौतेल,ज्योति शर्मा,अंजना कटारे,कुसुम राठौर,कोषाध्यक्ष मनीष गोयंका,सह कोषाध्यक्ष,वेद शर्मा,कार्यालय मंत्री चंद्रिका द्विवेदी,सह कार्यालय मंत्री कन्ना नायक,विशेष आमंत्रित सदस्य ओम प्रकाश द्विवेदी,मूल चंद्र अग्रवाल,गजेंद्र सिंह सिकरवार,बृजमोहन सिंह, पुरुषोत्तम सिंह,मोहनी वर्मा,सुमन गुप्ता,नवरत्नी शुक्ला,प्रभा पनारिया,अंबिका तिवारी,मोहनलाल गुप्ता,लवकुश शुक्ला,नवल नायक,कैलाश मरावी,बाबूलाल मार्को,कैलाश जैन,उमेश व्यवहार,अजीत जैन, राम नरेश गर्ग,कन्ना नायक,जेठू सिंह,संतोष सोनी,अशोक सिंह, गोपाल कुशवाहा,तुलसी मिश्रा,भारत पटेल,जीतू सिंह परिहार,इकबाल हुसैन बोहरा,नवल सराफ,संदीप पुरी,मोहम्मद नईम,सुधुलाल साहू,डॉक्टर केसी जैन,जिला कार्यसमिति सदस्य इंद्राणी सिंह,अरुण चौक से ईश्वर नायक,भारत सिंह,लक्ष्मी नारायण गुप्ता,राजेंद्र चतुर्वेदी,विनोद सिंह,केशव धुर्वे,बंदना मिश्रा,सोभई सिंह,राम गोपाल द्विवेदी,बबीता सिंह,राहुल पांडे,राजू सिंह नेताम,इंद्रजीत सिंह,कुंवर सिंह,राकेश शुक्ला,सुनीता सिंह,के.एन.शर्मा, शंकर नायक,अशोक लाल,उमेश मिश्रा,अजय द्विवेदी,उदय प्रताप सिंह,राजेश सिंह,गणेश केवट,सुनील मिश्रा,राकेश गुप्ता,रामा मिश्रा,वेद प्रकाश द्विवेदी,गजेंद्र सिंह,उमेश पटेल,गणेश पयासी,वीरेंद्र सिंह,प्रकाश मिश्रा,रामनारायण उरमालिया,मीना तंवर,रश्मि खरे,रामा मिश्रा,संजीव चंदेल,विजय शुक्ला,नरेश नापित,पुरुषोत्तम पटेल,रामेश्वर केवट,राजेंद्र त्रिपाठी,सुरेश गौतम,सरला सिंह,डॉक्टर महेश चौहान,दुर्गा पटेल,बबिता पांडे,मुकेश जैन,रमेश गुप्ता,द्वारिका उपाध्याय,अभिषेक सिंह,जगदीश पांडे,जीवन लाल साहू,अजय तोमर,सुषमा जोशी,मुनेश्वर पांडे,अखिलेश सिलोटिया,सुनील चौरसिया,प्रदीप सोनी,विजय पांडे,महेंद्र मरावी,शंकर दयाल शर्मा,प्रभात मिश्रा,धर्मेंद्र वर्मा,प्रेमचंद यादव,रोशन वारसी,असरार अहमद सिद्धकी को नियुक्त किया गया है सभी की नियुक्ति पर भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की बधाई उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई।

नए चेहरे पर कार्य और उद्देश्य वही

आपको बता दें कि भाजपा के कार्यकारिणी सदस्यों में चेहरे ने हैं परंतु कार्य और चलन वही है। इनमें से कुछ नाम पूर्व में ही नागरिकों को काफी निराशा देने में अपना अहम भूमिका निभाई है और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में भी अपनी अहम भूमिका निभाई है। राजनीतिक पकड़ और भाजपा सरकार होने के कारण इनकी दबंगई देखने लायक है। ऐसे कार्यों से नागरिकों में काफी रोष है।

सूत्रों की माने तो नागरिकों के कथन अनुसार यह कार्यकारिणी सदस्य भले ही नहीं है परंतु उनका उद्देश्य और काम एक ही है। अपना दबदबा बनाना और नागरिकों को परेशान कर गरीबों का खून चूसना साथ ही जितना मिले उसे शोषण करते हुए डकारना। भाजपा की केंद्र सरकार का उद्देश कुछ और है लेकिन मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा वह उद्देश्य देखने को नहीं मिलता। क्योंकि करें भी तो कोई क्या करें नीचे के कार्यकारिणी सदस्यों के भरोसे कमान छोड़ देने से कार्य नहीं होता क्योंकि यह कार्यकर्ता अपने आप को ही मंत्री मनिस्टर समझने लगते हैं। और भ्रष्टाचार को उजागर करने पर लोगों पर दबाव बनाने और धमकाने जैसा कार्य भी बखूबी करते हैं। भ्रष्टाचार में संलिप्त इन कार्यकर्ता और अधिकारियों की सांठगांठ की पोल सबके पास खुली रखी है। इनके काला कारोबार और स्वयं के लाभ के लिए कार्य करने के उद्देश को देखते हुए नागरिकों के द्वारा इस बार इन्हें समर्थन करना बहुत मुश्किल पड़ सकता है।

आधे से अधिक कालाबाजारी भाजपा कार्यकर्ताओं के नाम

आपको बता दें कि राजनीतिक पकड़ और पार्टी में पदभार के कारण आधे से अधिक काम और कालाबाजारी इन्हीं भाजपा नेताओं के द्वारा संपूर्ण जिले में चलाया जा रहा है। चाहे सरकार कांग्रेस की हो या भाजपा की यह कालाबाजारी हमने रुकने का नाम नहीं ले रहा है। संपूर्ण संभाग की बात करें तो अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी ज्यादा दिन नहीं टिक पाते और यदि वह कार्य करते हैं तो उन पर राजनैतिक दवा और प्रशासनिक उलझन बनी रहती है।

शायद इसी कारण अच्छे कार्य होने के बाद भी इस कार्यों पर लगाम नहीं लगा पा रही सरकार और ना ही अधिकारी। हाल में ही अखिल पटेल के द्वारा भ्रष्टाचार को लगाम लगाने में अपनी अहम योजना और तैयारियों के साथ कार्य किया जा रहा है फिर भी पूरी तरह से लगाम नहीं लग पा रही है। अधिकारी तो बदल गए पर काम नहीं बदला काम जस का तस वही का वही रखा है।

मंत्री जी के घर में ही आस्तीन के सांप

खाद मंत्री द्वारा और शिवराज सिंह चौहान द्वारा भले ही अवैध कार्यों को रोकने और भ्रष्टाचार को कम करने के लिए कितने भी बड़े ऐलान किए गए हो।

कालाबाजारी रोकने के लिए कितने प्रयास किए गए हो। लेकिन वह सिर्फ मुंह से बोलने के लिए ही है क्योंकि इन्हीं के यह जगह घूमने वाले करीबी व्यक्ति ही भ्रष्टाचारी हैं और कालाबाजारी करने वाले भी। यह इन से छिपी नहीं है पर जनाब क्या करें क्योंकि आटे के साथ घूम तो पीस सही है वह कहावत छिपी नहीं है।

शिवराज सिंह चौहान के अमरकंटक यात्रा के दौरान बड़े बड़े ऐलान करते हुए नागरिकों और ग्रामीणों को सौगात के रूप में खुशियां देने की बात किसी से नहीं चुकी है परंतु आस्तीन के सांप अपने घर में ही हो तो भला जनाब कोई क्या कर सकता है। इस खबर से किसी को ठेस पहुंचाने का कार्य नहीं किया जा रहा है पर सच्चाई सबको कड़वी लगती है ऐसा सूत्रों का और नागरिकों का कहना है इनका कथन है कि सिर्फ आवाज को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जा रहा है और कुंभकरण निद्रा में सोए हुए जिले के मुखिया और कार्यकर्ताओं को बताया जा रहा है कि अभी भी समय है यदि इसे नहीं रोका गया तो आगे चलकर इसका खामियाजा बहुत बुरा भुगतना पड़ सकता है।

Related Articles

Back to top button