प्रशासन की लापरवाही से गेहूं उपार्जन केंद्रों में बारदाने की कमी से धीमी हुई खरीदी, किसानों में आक्रोश
तहसील रीठी जिला कटनी मध्य प्रदेश

प्रशासन की लापरवाही से गेहूं उपार्जन केंद्रों में बारदाने की कमी से धीमी हुई खरीदी, किसानों में आक्रोश
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी के रीठी, बहोरीबंद, बाकल, ढीमरखेड़ा, बड़वारा और मुरवारा क्षेत्र के अधिकांश गेहूं उपार्जन केंद्रों में बारदाने की भारी कमी देखने को मिल रही है।
कई केंद्रों पर चार-चार दिनों से बारदाना नहीं पहुंचा है, जिससे किसानों की उपज की खरीदी कछुआ गति से हो रही है।
वहीं, परिवहन की सुचारु व्यवस्था न होने के कारण भी किसान परेशान हैं।
स्टॉक बुकिंग की समय-सीमा समाप्त होने से कई किसान केंद्रों के चक्कर काटने को मजबूर हैं।
इस अव्यवस्था को लेकर किसानों में आक्रोश है। उनका कहना है कि उपार्जन केंद्रों पर मूलभूत व्यवस्थाओं की घोर कमी से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
किसानों ने कटनी कलेक्टर से मांग की है कि सभी उपार्जन केंद्रों में शीघ्र बारदाने और परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए
ताकि उपज की त्वरित खरीदी हो सके और किसानों को राहत मिल सके।