कोतवाली पुलिस द्वारा मिशन चोक में चलाया संघन चेकिंग अभियान
कटनी जिला मध्य प्रदेश

कोतवाली पुलिस द्वारा मिशन चोक में चलाया संघन चेकिंग अभियान
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला कटनी में आदर्श अचार सहिंता के चलते कोतवाली पुलिस द्वारा मिशन चोक में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है वाहन चेकिंग में दो लोगो पर पुलिस को शंका होने पर बैग की तलाशी ली गई।
इस दौरान एक व्यक्ति के बैग से पांच लाख की नगद राशि मिली तो वही दूसरे व्यक्ति की तलाशी लेने पर सात लाख पचास हजार नगद राशि मिली कुल बारह लाख पचास हजार रुपये की नगद रुपए कोतवाली पुलिस ने बरामद किए तो वही एक अन्य वाहन लिए व्यक्ति का बैग चेक करने पर आधा किलो चांदी जप्त की गई।
जिनसे से रकम एवम चांदी के जेवर से जुड़े वैध कागजात ना मिलने पर उन्हें कोतवाली थाने लाया गया। रकम और जेवर के संबंध में फिलहाल पूछताछ जारी है।
lun
वाइट – अशीष शर्मा कोतवाली जिला कटनी से ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी के खास खबर राजधानी एक्सप्रेस खबर 24