Breaking Newsअन्य राज्यआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*केजी डेवलपर्स लूट गिरोह,रेत की जगह बजरी और मिट्टी बेंच रहा सोने के भाव,खनिज विभाग के संरक्षण में चल रहा खेल – विजय उरमलिया*

अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

केजी डेवलपर्स लूट गिरोह,रेत की जगह बजरी और मिट्टी बेंच रहा सोने के भाव,खनिज विभाग के संरक्षण में चल रहा खेल – विजय उरमलिया

वरिष्ठ पत्रकार विजय उर्मलिया के साथ संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि कलम से

अनूपपुर – रेत माफिया गिरोह के जी डेवलपर्स को खनिज विभाग अनूपपुर का संरक्षण इस कदर प्राप्त है कि ये ठग गिरोह लगातर इस जिले की जनता को लूट रहा है और इसे रोकने वाला कोई माई बाप नही है अब खनिज विभाग में कुछ बदलाव हुए है और और सूत्र बताते है कि इन लुटेरों को संरक्षण देने वाले जिला खनिज विभाग के दो साहबान का स्थानांतरण हो गया है और जिले के लोगों को नये खनिज अधिकारी से उम्मीद है कि जो पिछले साहबान आंख कान बंद कर जिले की जनता और सरकार को लूटने दिया नये अधिकारियों के आने से इस लूट में सायद विराम लगे
के जी डवलपर्स से रेत खरीदने वालों को रेत में आधी मिट्टी और बजरी मिला कर बेंचा जा रहा है और ऊपर से अपने मनमर्जी से पैसा लिया जा रहा है और के जी डवलपर्स के जी एम विजय पांडेय से रेत का बिल मांगने से नही दिया जाता और अब तो उपभोक्ता का फोन उठाना भी बंद कर दिया है और फोन पर बात करने पर कहा जाता है कि सात नही सत्तर हजार रुपये गाड़ी बेचूँ कोई फांसी लगा देगा क्या,

जिला प्रशासन बताये की यहां क्या गप्पे मारने या टाइम पास करने के लिए प्रशासनिक अमला है अगर कोई दुकानदार कीमत से एक रुपये ज्यादा सामान में ले ले और उसकी शिकायत प्रशासन के कानों तक पहुंच जाये तो मानो दुकानदार की सामत है फिर इन रेत माफियाओं को आखिर किसका संरक्षण प्राप्त है जो ये अपनी मन मर्जी पे उतारू है
क्या मंत्री बिसाहुलाल सिंह लगा पायेंगे रोक
अनूपपुर जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहुलाल सिंह का गृह जिला है और उनके अपने गृह जिले में उन्ही की जनता को बाहर से आ कर एक रेत माफिया लूट रहा है अपने आप मे गंभीर मसला है और क्या इस बात की भनक मंत्री बिसाहुलाल सिंह को नही है और अगर है तो आखिर इस माफिया गिरोह पर कार्यवाही कब मंत्री जी

के जी डेवलपर्स के जी एम विजय पांडेय और उसके गुर्गे जिले के लिए बने अभिशाप

विजय पांडेय जिले की जनता को खुले आम लूट रहा है और हम लूट रहा है इसलिए कह रहे हैं कि ये रेत तो बेंच रहा है पर बिल मांगने पर नही दे रहा अगर आप ने दुकान खोली है तो उपभोक्ता को उसके भुगतान का बिल दिया जाना चाहिए एक तरफ सरकारे प्रचार करती है कि आप एक रुपये का सामान ले तो पक्का बिल जरूर ले तक कहीं ऐसा नही बिल न देकर के जी डवलपर्स एक तरफ जहां जिले की जनता को लूट रहा है तो दूसरी तरफ सरकार के राजस्व में भी सेंधमारी कर रहा है अगर ऐसा है तो निश्चित तौर पर ये गंभीर मामला है और स्थानीय प्रशासन और खनिज विभाग को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए के जी डेवलपर्स पर जांच कर कार्यवाही करनी चाहिए।

अक्सर विवादों में रहा के जी डेवलपर्स

जब से अनूपपुर जिले में रेत का ठेका के जी डेवलपर्स कंपनी ने लिया है तब से अवैध उत्खनन और परिवहन के मामले में सुर्खियों में बना रहा है पर संरक्षण और नोटों की ताकत ने इस जिले को पंगू बना दिया और एक तरफ जहां माफिया का हौसला बढ़ता जा रहा है वही प्रशासन की नाकामयाबी साफ साफ दिखाई दे रही है।

Related Articles

Back to top button