*गरीबी से समृद्धि की ओर बढ़ते कदम* *कंचन स्व-सहायता समूह की भारती बैस के जीविकोपार्जन एवं समृद्धि का जरिया*
जिला अनुपपुर मध्य-प्रदेश

*गरीबी से समृद्धि की ओर बढ़ते कदम*
*कंचन स्व-सहायता समूह की भारती बैस के जीविकोपार्जन एवं समृद्धि का जरिया*
*शहडोल 17 फरवरी 2021-*
जिले के जनपद पंचायत ब्योहारी की ग्राम बुढ़वा निवासी श्रीमती भारती बैस पति श्री राम लोचन बैस जिनकी पारिवारिक आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी और उन्हें परिवार एवं बच्चों के लालन-पालन में बहुत कठिनाई हो रही थी।
अपने बच्चों के भरण पोषण एवं अन्य आवश्यकता की वे पूर्ति नहीं कर पा रही थी श्रीमती भारती बैस कंचन स्व-सहायता समूह से जुड़कर शासन की दीनदयाल अंत्योदय योजना के अंतर्गत ग्रामीण आजीविका मिशन की जानकारी प्राप्त करके जिला ग्रामीण आजीविका मिशन के परियोजना अधिकारी से योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर चप्पल निर्माण एवं एलईडी बल्ब निर्माण की गतिविधि से जुड़ने एवं स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने की ठानी।
किसी तरह भारतीय बैस ने 40 हजार रुपए स्वयं व्यवस्था कर एवं 1 लाख 60 हजार रुपए कंचन स्व-सहायता समूह संगठन से ऋण प्राप्त कर लगभग 2 लाख रूपए से चप्पल निर्माण एवं एलईडी बल्ब निर्माण पर आधारित खुद का व्यवसाय शुरू किया। श्रीमती बैस की मासिक आय आज लगभग 20 हजार रूपए हो रही है।
श्रीमती भारती बैस का कहना है कि अपने स्वावलंबन एवं पारिवारिक आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित स्व-सहायता समूह जो महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए बिना ब्याज चलाई जा रही ऋण योजना देती है
उसका लाभ हर महिला को लेना चाहिए, जिस तरह वे अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर खुद का व्यवसाय संचालित कर अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ किया है, उसी प्रकार हर महिला को महिला सशक्तिकरण योजना का लाभ उठाकर खुद और अपने परिवार को खुशहाल करने के लिए खुद का व्यवसाय शुरू कर सकती हैं।
श्रीमती भारती बैस गरीबी से समृद्धि की ओर उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान एवं जिले के कलेक्टर डॉ0 सतेन्द्र सिंह एवं परियोजना अधिकारी आजीविका मिशन श्री पुष्पेंद्र सिंह को तहे दिल से धन्यवाद दिया।
*जिला – शहडोल से देखिए चंद्रभान सिंह राठौर कि खास रिपोर्ट*