*कमिश्नर कार्यालय में दिन मंगलवार को साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुई*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

कमिश्नर कार्यालय में आयोजित हुई जन सुनवाई
रिपोर्टर – (संभागीय ब्यूरो चीफ)
चंद्रभान सिंह राठौर
शहडोल/29 नवम्बर 2022/
कमिश्नर कार्यालय में दिन मंगलवार को साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुई। जन सुनवाई में शहडोल संभाग के दूर-दराज क्षेत्रों से आये लोंगो की समस्याएं उपायुक्त राजस्व मनीषा पाण्डेय ने सुनी और निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई कार्यक्रम में उमरिया जिले के ग्राम बरेली थाना पाली निवासी सुखिया बैगा ने आवेदन देकर बताया कि किसान सम्मान निधि की राशि पहले मेरे पति को मिलती थी किन्तु पति की मृत्यु 12 अगस्त 2021 को हो चुकी है और किसान सम्मान निधि की राशि नही मिल रही है जिससे मुझे कृषि के कार्य करने में काफी दिक्कते हो रही है। उन्होंने बताया कि किसान सम्मान निधि की राशि हेतु मेरा नाम जोड़वा दिया जाए जिससे कृषि के कार्य करने में कोई दिक्कत न हो।
जिस पर उपायुक्त राजस्व ने संबंधित तहसीलदार की ओर ओवदन प्रेषित कर नाम जोड़वाने की बात कही। जनसुनवाई में मकरंद पाल पिता रमोला ग्राम ताला तहसील बिलासपुर थाना चंदिया जिला उमरिया निवासी ने ओवदन देकर बताया कि ग्राम ओबरा की भूमि जिसका खसरा नं.540ध्606 रकवा 0.348 का भू स्वामी पट्टेदार राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है मेरी पुस्तैनी भूमि है मैंने अपनी भूमि का सीमांकन दिनांक 05.05.2022 तहसीलदार के आदेश के द्वारा राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी कोटवार एवं सीमावर्ती क्रस्कों के सामने किया गया सीमांकन के उपरांत मेरे भूमि का कुछ भाग 231 आरे भूमि चार लोगों के अवैध कब्जे में निकला मैंने उनको बोला मेरी जमीन खाली कर देना उन लोगों के द्वारा सीमांकन किये गए भूमि का सीमांकन चिन्ह नष्ट कर दिया गया और जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। तहसीलदार बिलासपुर के न्यायालय के पद पर मांझी बाबू के द्वारा 10 हजार रूपये का रिश्वत माॅगा और मेरे द्वारा रिश्वत नही दिये गया तो हल्का पटवारी के जांच प्रतिवेदन में दो वर्ष की जगह ओवर राइटिंग कर 8 वर्ष लिख दिया।
उन्होंने वेदकली का आवेदन निरस्त करवारने की मांग की। जिस पर उपायुक्त राजस्व ने प्रकरण की जांच कराने के निर्देश एसडीएम को दिए। जनसुनवाई में अभिषेक सिंह निवासी बम्हनी तहसील पुष्पराजगढ़ जिला अनूपपुर ने आवेदन देकर बताया कि मै सहायक शिक्षक पद पर शा.उ.मा. विद्यालय लखोरा पुष्पराजगढ़ जिला अनुपपुर (म.प्र.) उच्च श्रेणी शिक्षक पद पर पदस्थ है। जिनका अचानक मानसिक स्थिति खराब हो गया, जिसके कारण शिक्षण संस्था में उपस्थित होने में असमर्थ होकर यहाँ वहाँ रहने लगें। विभाग को सूचित किया गया है, मेडिकल जाँच कराया गया है।
जिसमें चिकित्सा प्रमाण पत्र में सेवा योग्य बताया गया ह, वर्तमान में कार्यरत है परन्तु उल्लेख नहीं है। प्रार्थी के पिता को न तो कार्य करने में अयोग्य माना गया है न ही निलम्बित किया गया हैं। मेरे पिता को न तो जीवन निर्वाह वेतन दिया जा रहा न ही विभाग द्वारा परिवार भरण पोषण हेतु किसी प्रकार की राशि नहीं दी जा रही है। मेरी स्थिति बहुत ही दयनीय है। उन्होंने बकाया वेतन दिलाये जाने हेतु कहा। जिस पर उपायुक्त राजस्व ने संबंधित अधिकारी की ओर आवेदन प्रेषित कर समस्या के निराकरण के निर्देश दिए। इसी प्रकार जनसुनवाई में आए अन्य आवेदनों पर भी सुनवाई की गई तथा निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेष सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।