*सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम पचगावं भ्रमण के दौरान लोगों के घर जाकर करवाया टीकाकरण*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम पचगावं भ्रमण के दौरान लोगों के घर जाकर करवाया टीकाकरण
रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/11 नवम्बर 2021/
ग्राम पंचायत पचगांव जनपद पंचायत सोहागपुर के भ्रमण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह ने गुरूवार को कोविड-19 वैक्सीनेशन महा अभियान के अंतर्गत पंचगावं में बनाए गए टीकाकरण स्थल का अवलोकन किया।
अवलोकन के दौरान वैक्सीन के द्वितीय डोज से छूटे हुए पात्र व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके घरो में मैदानी कार्यकर्ताओं के साथ जाकर व्यक्तियों को कोविड-19 वैक्सीन की द्वितीय डोज अपने समक्ष लगवाई तथा समझाइश दी कि, खुद टीका लगवाए एवं परिवार के सदस्यों को भी टीकाकरण करवा कर कोरोना संक्रमण की महामारी से बचें।
सीईओ जिला पंचायत ने स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को निर्देशित किया कि वे घर-घर दस्तक देकर कोरोना का टीका लगाएं तथा इस दौरान अगर लोग खेत खलिहान में भी हो और अपना कार्य कर रहे हैं वहां भी पहुंचकर कोरोना का टीका अवश्य लगाए व इस कार्य को गंभीरता से लेकर शत-प्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।