*रिश्वतखोर रोजगार सहायक रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार, प्रधानमंत्री आवास योजना में घूस मांगने का लगा आरोप*
तहसील रामनगर जिला सतना मध्यप्रदेश

*रिश्वतखोर रोजगार सहायक रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार, प्रधानमंत्री आवास योजना में घूस मांगने का लगा आरोप*
(पढिए मध्यप्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
पीएम आवास योजना की मजदूरी के एवज में घूंस मांगने वाला रोजगार सहायक गिरफ्तार*
प्रधानमंत्री आवास योजना की मजदूरी के भुगतान के एवं घूंस मांगने वाले हरदुआ के रोजगार सहायक भाई लाल साहू को रामनगरथाना चौराहे के पास 4000 की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त रीवा पुलिस ने किया
गिरफ्तार, शिकायतकर्ता महेंद्र कुमार तिवारी निवासी ग्राम मणवार तहसील रामनगर जिला सतना से मांगी थी रिश्वत, लोकायुक्त रीवा की बड़ी कार्यवाई
ऐसे कई ग्राम पंचायतें हैं जहां इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है, और गरीबों से उनके हाथ की रकम वसूल की जा रही है और जो अपात्र हैं उन्हें योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
शासन प्रशासन के आला अधिकारियों को निम्न स्तर पर भी जांच करनी चाहिए की सभी योजनाओं का ईमानदारी से पालन करवाया जा रहा है या नहीं।