*महिला वित्त एवं विकास निगम की अध्यक्ष का दौरा कार्यक्रम*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

महिला वित्त एवं विकास निगम की अध्यक्ष का दौरा कार्यक्रम
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/05 फरवरी 2022/
मध्यप्रदेश महिला वित्त एवं विकास निगम भोपाल के प्रबंधक से प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला वित्त एवं विकास निगम की अध्यक्ष अमिता चपरा (केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) 7 एवं 8 फरवरी को अनूपपुर जिले के प्रवास पर रहेंगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 07 फरवरी 2022 को प्रातः 11 बजे शहडोल से अमरकंटक के लिए प्रस्थान करेंगी तथा स्थानीय कार्यक्रम एवं गणमान्य नागरिकों से भेंट, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों से मुलाकात के साथ ही स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगी व रात्रि विश्राम अमरकंटक में करेंगी। 08 फरवरी को अमरकंटक से अनूपपुर प्रस्थान कर स्थानीय कार्यक्रम एवं गणमान्य नागरिकों से भेंट, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों से मुलाकात के साथ ही स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात शहडोल के लिए प्रस्थान करेंगी।