*जिला अनुपपुर तहसील कोतमा के आरटीओ चेकपोस्ट डोला रामनगर के पास स्थित हनुमान मंदिर में हुआ भंडारे का कार्यक्रम*
तहसील कोतमा जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

👉 *बिग ब्रेकिंग न्यूज़* 👈
👉 *उमरिया/शहडोल/अनूपपुर समाचार* 👈
👉 *आरटीओ चेकपोस्ट डोला रामनगर के पास स्थित हनुमान मंदिर में हुआ भंडारे का कार्यक्रम* 👈
👉 *रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर कि कलम से ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️👈*
👉 *अनूपपुर/डोला/रामनगर समाचार* 👈
जिला अनूपपुर के विधानसभा क्षेत्र कोतमा अंतर्गत डोला राजनगर में भक्तों ने अपने भक्ति – भाव को दिखाते हुए निरंतर कर रहे भंडारे से आम – जन को संदेश दिया कि श्रद्धा और भक्ति से बड़े – बड़े परेशानियों को दूर किया जा सकता है।
👉 *भक्तों को हमेशा देते हैं सहारा* 👈
यहां मंदिर प्रांगण में भजन कीर्तन और पूजन का कमान संभालेंगे वाले भक्त ने दिखा दिया कि ईश्वर के आशीर्वाद से कोई भी कार्य अशंभव नहीं है,ईश्वर संघर्ष और परिश्रम करने वाले व्यक्ति का ही साथ देते हैं। और वह सभी कि रक्षा करते हैं चाहे वह कोई भी व्यक्ति हो।