*जिले भर में खुशियों की दास्तां अदिति एवं अभिनवी ने लगवाई कोविड 19 की पहली डोज*
उमारिया जिला मध्य प्रदेश

*जिले भर में खुशियों की दास्तां अदिति एवं अभिनवी ने लगवाई कोविड 19 की पहली डोज*
(पढ़िए जिला उमरिया क्राइम ब्यूरो चीफ किशन विश्वकर्मा की रिपोर्ट)
मध्यप्रदेश के अंतर्गत जिला उमरिया में मेरी वैक्सीन मेरी सुरक्षा है। कोविड के विरूद्ध जो लडाई है , उसके लिए वैक्सीनेंशन आवश्यक है। कोविड 19 से खुद को , परिवार को, देश को बचाने का एक ही तरीका है वह है टीकाकरण । यह कहना है कि किड्स जोन मे अध्ययनरत कक्षा 8 वीं की छात्रा अदिति सिंह एवं केन्द्रीय विद्यालय मे कक्षा 6 वीं मे अध्ययनरत अभिनवी सिंह का। जिन्होने टीकाकरण की प्रथम डोज जिला चिकित्सालय उमरिया में लगवा ली है। उन्होने कहा कि आज से हमें कोविड से लड़ने की नई ताकत मिली है ।
उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण से निजात दिलाने हेतु मध्यप्रदेश शासन द्वारा 23 मार्च से 12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के बालक बालिकाओं का टीकाकरण अभियान प्रारंभ किया गया है, जिसके तहत हमनें कोविड 19 की प्रथम डोज लगवा ली है। उन्होनेे 12 से 14 आयु वर्ग के बालक बालिकाओ ंसे अपील की है कि टीकाकरण के लिए वे अपनी बारी का इंतजार करें । शासन द्वारा सभी को निशुल्क टीका लगाया जाने की सुविधा दी जा रही है। अफवाह या भ्रामक जानकारियो से बचे। साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन कर अपने परिवार , समाज, जिला तथा देश को सुरक्षित रखे। उन्होनेे प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन तथा जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
प्रस्तुतकर्ता
गजेंद्र द्विवेदी