आईपीएल सटोरियों पर माधवनगर पुलिस की सख़्ती, चेकिंग अभियान में पुराने आरोपियों पर कसा शिकंजा
थाना माधवनगर जिला कटनी मध्य प्रदेश

आईपीएल सटोरियों पर माधवनगर पुलिस की सख़्ती, चेकिंग अभियान में पुराने आरोपियों पर कसा शिकंजा
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी माधवनगर
आईपीएल सट्टा कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए माधवनगर थाना पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया। शनिवार 4 मई को पुलिस ने आईपीएल मैच के दौरान पूर्व से दर्ज सट्टे के आरोपियों और संदिग्ध व्यक्तियों के ठिकानों पर दबिश दी और उनकी गतिविधियों की गहनता से जांच की।
थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे ने पुलिस बल के साथ सट्टा कारोबार में संलिप्त रहे 08 संदिग्धों — **विनय विरवानी, नीरज उर्फ नीरू, अजय नागवानी, कैलाश उर्फ कैलू, अजय पंजवानी, राहुल चावला उर्फ बनटा, पिंका चावला सहित अन्य की तलाशी और निगरानी की।
थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि यह अभियान थाने में दर्ज पुराने मामलों की समीक्षा के बाद चलाया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी के विरुद्ध सट्टा खेलवाने या जुड़ाव के पर्याप्त प्रमाण मिलते हैं, तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि यदि किसी को सट्टा गतिविधियों की जानकारी हो तो पुलिस को अवगत कराएं।
सूचना देने वाले की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।
यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में की गई।
चेकिंग अभियान में योगदान देने वाले अधिकारीगण:
निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में उनि दिनेश कुरैशिया प्रधान आरक्षक अविनाश मिश्रा आरक्षक लोकेन्द्र सिंह अनूप सिंह आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।