*अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को समझाइश देते हुए पुलिस टीम के द्वारा की गई चालानी कार्यवाही*
तहसील जैतहरी जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

जिला अनूपपुर जमुना भालूमाडा़ थाना प्रभारी हरि शंकर शुक्ला के मार्गदर्शन में थाने के समस्त स्टॉप को नगर के प्रत्येक चौराहे वं मेन मार्केट में अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को समझाइश देते हुए चालानी कार्यवाही की गई पुलिस के द्वारा की जा रही कार्यवाही
से अनावश्यक रूप से घूमने वालों पर काफी अंकुश लगा है ब कोरो ना ग इड लाइन को शत प्रतिशत पालन करने हेतु गया साथ ही जनता जन को समझाइश दी गई
लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करें अनावश्यक लोग बाहर ना घूमे केवल जरूरतमंद लोग ही बाहर निकले बाहर निकलते समय मार्क्स जरूर लगाएं व पालन करें अनावश्यक घूमने वाले लोगो पर कार्यवाही की जायेगी
इसी तरह थाना प्रभारी हरि शंकर शुक्ला के मार्गदर्शन में समस्त स्टॉप को चौक चौराहों पर Police की कड़ी नजर रखने के लिए कहां गया है
सहायक उप निरीक्षक आर एन तिवारी व स्टॉप के द्वारा फालतू में घूमने लोगो se उनके घूमने का कारन पूछते हुए उन्हें रोका गया वहां कारण स्पष्ट ना होने पर सख्ती के साथ हिदायत भी दी गई
सहायक उप निरीक्षक आर् एन तिवारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोग आज भी सतर्क नहीं है
लोगों के द्वारा नए-नए बहाने के साथ सड़कों पर घूमते दिखाई पड़ रहे हैं लोगों के द्वारा आज भी बिना मार्क्स के सड़कों पर निकलते हैं उन्हें कड़ाई के साथ समझाइश दी गई
तहसील जैतहरी से विकास सिंह राठौर की रिपोर्ट