Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*शहडोल जिले के विकासखंडों में एक दिवसीय अल्पविराम कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

शहडोल जिला मध्य प्रदेश

शहडोल जिले के विकासखंडों में एक दिवसीय अल्पविराम कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रिपोर्टर – सी.एस. राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)

शहडोल/30 मार्च 2023/

मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में पांच दिवसीय अल्पविराम परिचय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला शहडोल कलेक्टर वंदना वैद्य के आदेशानुसार एवं आनंद विभाग जिला नोडल अधिकारी ज्योति परस्ते के निर्देशन में 27 मार्च 2023 को जनपद पंचायत बुढार के सभागार में एक दिवसीय अल्पविराम परिचय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमे स्वास्थ्य विभाग की करीब 60 एएनएम व नर्सेस कर्मचारियों ने भाग लिया। स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ डॉ. एमपी सिंह ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए इस कार्यक्रम के उपयोगिता के बारे में बताया एवं सफल कार्यक्रम के लिए सभी मास्टर ट्रेनर का आभार व्यक्त किए। तहसीलदार दीपक पटेल ने आनंद विभाग की गतिविधियों को सार्थक पहल बताया।

ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी विवेक वर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त कर प्रमाण पत्र वितरित किए। सत्र संचालन में राज्य आनंद संस्थान भोपाल से प्रदीप महतो, मास्टर ट्रेनर बलराम साहू, संजय पांडेय, संतोष तिवारी, नेहा तिवारी एवं आनंदम सहयोगी भूपेंद्र प्रसाद मिश्रा, सहजेंद्र चतुर्वेदी और किरण श्रीवास आदि का विशेष सहयोग रहा।

इसी क्रम में 28 मार्च को ब्यौहारी विकासखंड के जनपद पंचायत सभागार में एक दिवसीय अल्पविराम परिचय कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसमें जनपद पंचायत स्टॉफ, जन अभियान परिषद, जनसेवा मित्र, प्रस्फुटन समिति एवं अन्य समाजसेवी सहित 61 प्रतिभागी शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ तहसीलदार अभ्यानंद शर्मा, पंचायत इंस्पेक्टर यू.एस. पेन्द्रों एवं जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र पटेल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व प्रार्थना के साथ हुआ।

इसी प्रकार 29 मार्च को अशासकीय शिवानी पैरामेडिकल कॉलेज शहडोल में भी अल्पविराम परिचय एकदिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पैरामेडिकल स्टाफ, नर्स व छात्राओं सहित 62 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. डी.के द्विवेदी जी ने इस कार्यक्रम को इंसान बनाने का कार्यक्रम बताया। हम सब नेक इंसान बनकर सफल जीवन व्यतीत करें। कार्यक्रम में उपस्थित प्राचार्या मंगला श्रीवास ने बताया कि यह कार्यक्रम को मैं पूरे ध्यान से सुन रही थी। मैं अपने जीवन में भी बहुत सारी गलतियां कर रही हूं जिनका खुद में सुधार करूंगी। हम सबके लिए यह कार्यक्रम बहुत लाभप्रद बताए। अन्य प्रतिभागियों में से किसी ने गुस्सा छोड़ने की बात रखी तो किसी मैं अपने रिश्तों को ठीक करने के लिए क्षमा मांगने की बात रखी। असिस्टेंट लेक्चरर सुनील प्रजापति ने कार्यक्रम के प्रति आभार व्यक्त किए।

आनंद विभाग अंतर्गत उपरोक्त कार्यक्रम के सत्रों का सफल संचालन राज्य आनंद संस्थान भोपाल से प्रदीप महतो, मास्टर ट्रेनर बलराम साहू, संजय पांडेय, संतोष कुमार तिवारी, नेहा तिवारी द्वारा किया गया जिसमें आनंद की ओर, जीवन का लेखा -जोखा, चिंता व प्रभाव का दायरा और फ्रीडम ग्लॉस के साथ विभिन्न गतिविधियों व वीडियो के माध्यम से कराई गई। कार्यक्रम संचालन में सभी मास्टर ट्रेनर्स का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button