*बैंकर्स जिले के हितग्राहीमूलक योजनाओं को ऋण स्वीक़ृत करें – कलेक्टर*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

बैंकर्स जिले के हितग्राहीमूलक योजनाओं को ऋण स्वीक़ृत करें – कलेक्टर
डीएलसीसी की बैठक में एक जिला एक उत्पाद को बढ़ावा देने का निर्णय
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर
शहडोल/30 मार्च 2022/
कलेक्टर वंदना वैद्य ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में जिले के सभी बैंकर्स की बैठक लेकर निर्देशित किया कि एक जिला एक उत्पाद के तहत प्राप्त स्वीकृत प्रकरणों को प्राथमिकता के तौर पर ऋण मुहैया कराएं जिससे उक्त योजना को प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप मूर्त रूप दिया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी बैंकर्स यह सुनिश्चित करे कि विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के स्वीकृत ऋण प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर ऋण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें और बैंकवार लक्ष्य की शत – प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति सुनिश्चित करें। बैठक में बताया गया कि केशवाही के इलाहाबाद बैंक द्वारा 700 स्व सहायता समूहों के ऋण प्रकरणों को स्वीकृत करने में विलंब किया जा रहा है जिससे हजारों लोग वंचित है। इस पर कलेक्टर ने लीड बैंक प्रबंधक एवं इलाहाबाद बैंक के जिला प्रबंधक को निर्देशित किया कि संबंधित बैंक से समन्वय स्थापित कर शीघ्र प्रकरणों को ऋण स्वीकृत कराए जाए। इसी तरह बड़ौदा बैंक द्वारा भी ऋण स्वीकृत में विलंब किया जा रहा है। पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पशु पालको की केसीसी बैंको द्वारा नगण्य है जिस पर कलेक्टर ने बैंकवार कैंप लगाकर प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में स्टीट वेंडर योजना सहित अन्य योजनावार प्रकरणों की समीक्षा की गई और बैंको को निर्देशित किया गया कि अगले वित्तीय वर्ष में माह अप्रैल से ही लक्ष्य पूर्ति की ओर विशेष ध्यान दिया जाए।
बैठक में लीड बैंक प्रबंधक के.एल.माझी, सहायक संचालक मत्स्य शिवेन्द्र सिंह, उप संचालक पशु पालन डॉ.व्ही.एस.चौहान, प्रबंधक आजीविका मिशन विष्णूकांत विश्वकर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं बैंको के प्रबंधक उपस्थित थे।