मंत्री रवीकरण साहू ने किया माता कर्मा देवी मंदिर धर्मशाला निर्माण का भूमि पूजन
मध्य प्रदेश

मंत्री रवीकरण साहू ने किया माता कर्मा देवी मंदिर धर्मशाला निर्माण का भूमि पूजन
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
अकलेरा (राजस्थान)
मध्यप्रदेश शासन के तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्री रवीकरण साहू ने अकलेरा स्थित माता कर्मा देवी मंदिर परिसर में प्रस्तावित धर्मशाला निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर माँ कर्मा देवी का आशीर्वाद लिया।
इस पावन अवसर पर समाज के वरिष्ठजनों, युवाओं एवं मातृशक्ति की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी ने इस धार्मिक आयोजन में श्रद्धापूर्वक भाग लिया और समाजहित के इस कार्य की सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान श्री रवीकरण साहू ने माँ कर्मा देवी सेवा समिति, अकलेरा के सभी सदस्यों एवं उपस्थित जनसमूह का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने धर्मशाला निर्माण को समाज के लिए एक आवश्यक और उपयोगी कदम बताया।
यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बना, बल्कि समाज में एकता और सेवा की भावना को भी बल मिला।