*मौसी के घर घूमने गई युवती तो ढूंढने की वजह माता पिता ने थाने में दर्ज करवाई शिकायत/पढ़कर जानिए क्या है सच*
तहसील रामनगर जिला सतना मध्य प्रदेश

*मौसी के घर घूमने गई युवती तो ढूंढने की वजह माता पिता ने थाने में दर्ज करवाई शिकायत/पढ़कर जानिए क्या है सच*
सतना जिला
रामनगर खबर
रामनगर थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 4 भिटारी निवासी 30 सितंबर 2021 को अपने घर से अपने माता-पिता को बिना बताए अपनी मौसी के यहां नागौद चली गई थी जिसकी सूचना गुमशुदगी के उसके माता-पिता रामनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसकी उम्र 17 वर्ष बताई गई

जिसमें रामनगर थाना प्रभारी के द्वारा यह जांच के लिए ए एस आई सूर्यनाथ ठाकुरिया को दिया गया जिसमें एएसआई अपने सूज भुज एवं अपने कार्य जानकारी जुटाना प्रारंभ कर दिया जानकारी पाते ही एक एसआई को जानकारी हुई कि लड़की अपने मौसी के यहां है तब अपने थाना के स्टाफ को लेकर मौके पर पहुंचे और लड़की को नागौद से रामनगर लाए जिसमें गुमशुदगी का धारा 363 के तहत दर्ज कर आज दिनांक 4 अक्टूबर 2021 को 164 के तहत न्याय कराने के लिए न्यायालय भेजा गया
पुलिस का सराहनीय भूमिका
ए एसआई सूर्यनाथ ठाकुरिया
आरक्षक हिमांशु विवेक मिश्रा महिला आरक्षक प्राप्ति मिश्रा की सराहनीय कार्य
इन्होंने 48 घंटे के अंदर लड़की को ढूंढ निकाला
राजधानी एक्सप्रेस एमपी हेड पत्रकार✍️✍️✍️✍️✍️✍️




