*विद्युत विभाग कठहा की पाई गई घोर लापरवाही मनमानी तरीके से भेज रहे हैं बिजली का बिल एवं नोटिस ऐसा गरीब जनता ने लगाया आरोप*
तहसील अमरपाटन सतना जिला मध्यप्रदेश

*विद्युत विभाग कठहा की पाई गई घोर लापरवाही मनमानी तरीके से भेज रहे हैं बिजली का बिल एवं नोटिस ऐसा गरीब जनता ने लगाया आरोप*
जी हां मध्य प्रदेश सतना जिला तहसील अमरपाटन के अंतर्गत विद्युत विभाग कठहा जेई राम जी गुप्ता की चल रही है खुलेआम मनमानी ऐसा बिल धारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि ₹100 बिजली का बिल आता था
लेकिन अब जेई रामजी गुप्ता के द्वारा अपनी मनमानी तरीके से 500 से लेकर 3500 तक प्रति महीना बिजली का बिल भेजा जाता है
और लाइट की सर्विस 24 घंटे में 10 घंटे और बाकी पेट्रोलिंग लेकिन यह नहीं बताएंगे कि पेट्रोलिंग कहां चल रही है सिर्फ बहाने पर बहाना करते रहेंगे और विद्युत विभाग के द्वारा पैसा ना भरने वालों पर नोटिस जारी की गई और सभी जनता को दिनांक 11/09/2021 दिन शनिवार को बुलवाया था लेकिन जब गरीब जनता अपना पक्ष लेकर विद्युत विभाग पहुंची तो पता चला की जेई साहब ऑफिस में नहीं है
फिर पत्रकार के द्वारा कॉल करके फोन पर जानकारी लेना चाहा तो जेई राम जी गुप्ता ने कहा अमरपाटन आ जाइए सोचिए विद्युत विभाग कठहा में बुलवाकर अमरपाटन बुलवाने की बात कह रहे हैं
सोचिए जेई राम जी गुप्ता के द्वारा गरीब जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और जेई रामजी गुप्ता अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही
*रीवा संभाग ब्यूरो चीफ पवन गुप्ता के साथ सतना क्राइम ब्यूरो चीफ मुरलीधर द्विवेदी की रिपोर्ट*