शिक्षा विभाग निर्देशानुसार विद्यालय में बच्चों एवं अभिभावकों को लेकर सामूहिक भोजन का हुआ कार्यक्रम आयोजित
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

शिक्षा विभाग निर्देशानुसार विद्यालय में बच्चों एवं अभिभावकों को लेकर सामूहिक भोजन का हुआ कार्यक्रम आयोजित
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की खास खबर)
रजत जयंती पर न्योता भोज का हुआ आयोजन
शिक्षा विभाग के निर्देश पर विद्यालय में बच्चों और अभिभावकों संग हुआ सामूहिक भोजन
छत्तीसगढ़ राज्य के जिला एमसीबी विकासखंड भरतपुर अंतर्गत प्रधानमंत्री श्री प्राथमिक विद्यालय माथमौर संकुल केंद्र, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुंवारपुर में दिनांक 08 सितम्बर 2025 को रजत जयंती के सुअवसर पर विशेष **न्योता भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर. पी. मिरे एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मद इस्माईल खान के निर्देशानुसार सम्पन्न हुआ।
गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति
इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति की अध्यक्ष श्रीमती चंद्रकली सिंह समिति के सभी सदस्य, ग्राम के पटेल श्री उमराव सिंह, पालकगण, ग्राम के गणमान्य नागरिक तथा विद्यालय की संस्था प्रमुख शिक्षिका सुश्री निरजा अहिरवार सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों ने बच्चों के साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही विद्यार्थियों को पूरी निष्ठा और लगन के साथ अध्ययन करने की प्रेरणा भी दी गई।
न्योता भोज का महत्व
संस्था की शिक्षिका निरजा अहिरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत मिलने वाले मिड-डे मील के अतिरिक्त बच्चों को अधिक पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने की दिशा में यह न्योता भोज कार्यक्रम विशेष महत्व रखता है।
यह केवल भोजन का आयोजन ही नहीं बल्कि बच्चों और अभिभावकों के बीच आपसी अपनत्व और सामाजिक समरसता की भावना को भी प्रबल करता है।
स्वादिष्ट व्यंजनों की रही विशेष व्यवस्था
न्योता भोज कार्यक्रम में बच्चों और अतिथियों के लिए विशेष रूप से पूरी, सब्जी, दाल, चावल, सेवई, आचार, पापड़ और सलाद सहित विविध व्यंजनों की व्यवस्था की गई।
इन व्यंजनों का सभी ने सामूहिक रूप से स्वाद लिया और विद्यालय परिवार के साथ रजत जयंती के समापन को उल्लासपूर्वक मनाया।
सामाजिक समरसता का उदाहरण
इस अवसर पर अभिभावकों और शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों ने कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण के लिए महत्वपूर्ण हैं,
बल्कि विद्यालय और समाज के बीच स्नेह और सहयोग के बंधन को भी सुदृढ़ करते हैं।
कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की और सामूहिक भोजन से वातावरण पूर्णतः परिवारिक और उत्सवमय हो गया।