राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री मल्होत्रा ने खाद्य व्यवस्थाओं को लेकर की गई समीक्षा बैठक
मध्य प्रदेश

राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री मल्होत्रा ने खाद्य व्यवस्थाओं को लेकर की गई समीक्षा बैठक
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्यप्रदेश राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र कुमार मल्होत्रा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट में जिले की खाद्य व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में राज्य सभा सांसद श्रीमती सुमित्रा बाल्मिक, विधायक श्री सुशील तिवारी इंदु, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती आशा मुकेश गोंटिया, युवा मोर्चा से श्री राजमणि बघेल, कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना, अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
इस दौरान जिले में लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत खाद्यान्न कव्हरेज की जानकारी दी गई,
जिसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में पात्र परिवारों के साथ अलाभांवित परिवारों की जानकारी भी दी गई।
दिसम्बर, जनवरी में खाद्यान्न आवंटन, निगरानी समितियों की बैठक, उचित मूल्य दुकानों के निरीक्षण, पीओएस मशीन, द्वार प्रदाय एवं गुणवत्ता संबंधी जानकारी के साथ शिकायतों के बारे में भी बताया गया। बैठक के दौरान मध्यान्ह भोजन तथा आंगनवाडि़यों में खाद्यान्न वितरण व्यवस्था के साथ कुपोषित और अतिकुपोषित बच्चों के पोषण के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।
अध्यक्ष श्री मल्होत्रा ने कहा कि पूरी दुनिया में भारत की राशन वितरण व्यवस्था की सराहना होती है
लेकिन पोषण के लिए अभी और तत्परता से कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जितना काम मिला है वह तो करना ही है
इसके साथ ही वैल्यूएडीशन पर ध्यान दें। वैसे जबलपुर में खाद्यान्न वितरण के मामले में अच्छा कार्य हुआ है। उन्होंने कहा है कि जहां-जहां भी विसंगतियां दृष्टिगत होती हैं उनमें सुधार करें और सभी के सार्थक प्रयासों से खाद्यान्न वितरण व्यवस्था में उद्देशानुसार अच्छे परिणाम लायें। उन्होंने स्कूल और आंगनवाडि़यों में मध्यान्ह भोजन की मॉनिटरिंग सतत् रूप से करने के निर्देश दिये। साथ ही भोजन पकाने के सभी संसाधनों की उपलब्धता व हेंडवॉश यूनिट की जानकारी भी ली गई।
उन्होंने आंगनवाडि़यों में पोषण व्यवस्था, कुपोषित-अतिकुपोषित बच्चों की पहचान, मातृवंदना योजना अंतर्गत वितरण राशि की जानकारी ली गई।
श्री मल्होत्रा ने कहा कि खाद्यान्न वितरण को लेकर जिला व खंड स्तरीय बैठकें आयोजित कर ली जायें।
माह में कितने राशन दुकानों का निरीक्षण करना है, इनके चार्ट बनायें।
सांसद श्रीमती बाल्मिकी ने कहा कि पात्र लोगों को खाद्यान्न पात्रता पर्ची जारी हो जाये। साथ ही उन्होंने स्कूलों में शुद्ध पेयजल सुनिश्चित करने के संबंध में भी कहा। विधायक श्री तिवारी ने कहा कि खाद्यान्न वितरण व्यवस्था को सशक्त करने की जरूरत है।
ताकि शत-प्रतिशत पात्र परिवारों को समय पर खाद्यान्न सुनिश्चित हो सके।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी पात्र व्यक्तियों की खाद्यान्न पर्ची बन जाये। उन्होंने कहा कि सुपोषण को दृष्टिगत रखते हुए फोर्टीफाइड चावल सुनिश्चित हो। उपार्जन व्यवस्था को और सशक्त करें।
लोगों को शासन की योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ मिल जाये यह सभी की जिम्मेदारी है
अत: इस दिशा में प्रभावी रूप से कार्य करने की आवश्यकता है।
कलेक्टर श्री सक्सेना ने जिले की खाद्यान्न व्यवस्था और उपार्जन व्यवस्था के संबंध में विस्तार से जानकारी देकर कहा कि गत वर्षों की तुलना में उपार्जन व्यवस्था में बहुत सुधार हुआ है। उन्होंने इस दौरान उपार्जन व्यवस्था में हुई सुधारों की विस्तार से जानकारी दी।