सदर थाना पुलिस ने सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में बेटियों को गरिमा हेल्प लाइन के बारे में दी सम्पूर्ण जानकारी
भरतपुर जिला राजस्थान

सदर थाना पुलिस ने सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में बेटियों को गरिमा हेल्प लाइन के बारे में दी सम्पूर्ण जानकारी
(पढिए जिला भरतपुर ब्यूरो चीफ विक्रम सिंह की खास खबर)
राजस्थान जिला भरतपुर के अंतर्गत बयाना के सदर थाना पुलिस ने सोमवार को गांव फरसो के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में बेटियों को गरिमा हेल्प लाइन के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया।
वहीं चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 को नोट करवाकर उसके उपयोग की जानकारी दी गई।
सदर थाना एसएचओ जयप्रकाश सिंह परमार ने कहा कि बच्चियां अनसेफ महसूस होने पर बिना किसी से डरे प्रिंसिपल और पुलिस को बताए।
उन्होंने छेड़छाड़, छींटाकशी या अश्लील हरकत करने वाले असामाजिक तत्वों की तत्काल पुलिस को सूचना देने को कहा।
ताकि ऐसे लोगों पर तुरंत प्रभावी कानूनी कार्रवाई की जा सके।
झील पुलिस चौकी प्रभारी पूरन सिंह ने साइबर क्राइम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी अनजान नंबरों से आई कॉल पर अपनी पर्सनल जानकारी शेयर नहीं करनी चाहिए।
क्योंकि साइबर ठग लालच में फंसाकर वारदात को अंजाम देते हैं।




