*जिला अनूपपुर तहसील जैतहरी में खबर का हुआ असर,वन कटाई कि और लकड़ी धोने कि सूचना पर वन विभाग के अमला अधिकारी द्वारा की गई सख्त कार्यवाही*
तहसील जैतहरी जिला अनुपपुर मध्य-प्रदेश

*खबर का हुआ असर,वन कटाई कि और लकड़ी ठोने कि सूचना पर वन विभाग के अमला द्वारा की गई कार्यवाही*
*सूचना के बाद जांच करने पहुंची वन विभाग कि टीम*
*जिला अनूपपुर तहसील जैतहरी अंतर्गत ग्राम धनगवा पूर्वी के पास बीट नंबर 9 में लकड़ी कटने और ठोने कि सूचना पाकर फॉरेस्ट दिपार्ट जैतहरी के रेंजर और बीज गार्ड और विभागीय अमला जांच करने पहुंची जहां खबर के अनुसार जंगल में गिरे हुवे लकड़ी मिले और उसे विभाग द्वारा जप्त कर लिया गया और मौके पर पंचनामा बनाया गया।दूसरी तरफ खबर के अनुसार जंगल से लकड़ी कटने के सबूत तो नहीं मिले पर वहां पेड़ों के गिरने के अवशेष जरूर मिले,जिसे ग्राम वासियों द्वारा काटकर ले जाते पाए जाने पर वन विभाग के अमला द्वारा सत्य पाया गया और लकड़ी ले जाने वाले को रोकते हुवे जप्त कर बताया गया कि यह शासकीय संपदा है जिसे उनके द्वारा जप्त कर अपने अंतर्गत ले लिया गया। बताया गया कि वह लकड़ी तूफान के कारण पेड़ से गिर गया था जिसे काटकर घरेलू उपयोग के लिए ग्रामवासी ले जा रहे थे,ग्रामीणों ने और आमजनों ने वन विभाग के तत्काल कार्यवाही और कार्य करने को लेकर इनकी और इनके कार्यों कि सराहना की।*
*शहडोल संभाग से संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर कि रिपोर्ट*