*कलेक्टर ने अति कम वजन के बच्चों को पूरक पोषण आहार देने के परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास को दिए निर्देश*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

कलेक्टर ने अति कम वजन के बच्चों को पूरक पोषण आहार देने के परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास को दिए निर्देश
संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि कलम से
शहडोल / दिन बुधवार दिनांक 14 जुलाई 2021 को कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास को निर्देशित किया है कि कोविड – 19 के संक्रमण में दूसरी लहर के दौरान 3 से 6 वर्ष के बच्चों एवं 6 माह से 5 वर्ष के बच्चों के अति कम वजन के बच्चों के लिए पूरक पोषण आहार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। जारी आदेश में कलेक्टर ने कहा है कि परियोजना अंतर्गत संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों में 3 से 6 वर्ष के बच्चों हेतु पूरक पोषण आहार के रूप में प्रावधानित नाश्ता एवं गर्म पका भोजन प्रदाय करें। व्यवस्था बाधित होने की स्थिति में सांझा चूल्हा अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्रों में संलग्न स्व सहायता समूहों के माध्यम से रेडी टू ईट प्रदाय करें। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि आंगनवाड़ी सेवा अंतर्गत सभी पात्र हितग्राहियों को एक बार में 15 दिवस हेतु निर्धारित मात्रा में टेक होम राशन के रूप में घर&घर जाकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका द्वारा संबंधित हितग्राहियों को प्रदान किया जाए। 3 से 6 वर्ष के बच्चों को टेक होम राशन के रूप में स्थानीय स्तर पर गर्म पका हुआ भोजन प्रदाय व्यवस्था से पूर्व से जुड़े समूह द्वारा रेडी टू ईट का प्रदाय किया जाए तथा वैकल्पिक निर्धारित मीनू के अनुसार गुणवत्तायुक्त रेडी टू ईट पूरक पोषण आहार की अदायगी के संबंध में पृथक से थर्ड पार्टी का मूल्यांकन किया जाए। कलेक्टर ने जारी आदेश में कहा है कि भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय एवं राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु समय-समय पर जारी गाइडलाइंस तथा मास्क का उपयोग नियमित हाथ धुलाई, सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग आदि का पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा है कि 3 से 6 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को रेडी टू ईट के रूप में पूरक पोषण आहार एवं छह माह से 5 वर्ष से अति कम वजन एवं अति गंभीर कुपोषित बच्चों को थर्ड मील निर्बाध रूप से प्रदान किया जाना सुनिश्चित करें।