*जिला में मतदान के पूर्व तैयारियां सुनिश्चित करने भ्रमण पर निकले कलेक्टर एवं एसपी/पढ़िए क्या है सच*
सतना जिला मध्य प्रदेश

*जिला में मतदान के पूर्व तैयारियां सुनिश्चित करने भ्रमण पर निकले कलेक्टर एवं एसपी/पढ़िए क्या है सच*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 5 जुलाई 2022 को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 के घोषित कार्यक्रमानुसार सतना जिले में प्रथम चरण में नगर पालिक निगम सतना, नगर परिषद चित्रकूट, उचेहरा, जैतवारा, कोठी और बिरसिंहपुर में 6 जुलाई को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान दिवस के पूर्व मंगलवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने संयुक्त रुप से नगरीय निकाय क्षेत्र का भ्रमण करते हुये मतदान के लिये आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने विभिन्न मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्र के अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
उन्होने कहा कि मतदान के लिये अब कुछ ही घंटो का समय शेष हैं। ऐसे में अभी जो भी आवश्यक कार्यवाहियां मतदान के लिये शेष रह रही हों, उन्हें पूरा कर लें। मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही या गड़बड़ी सामने नहीं आनी चाहिये।
अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री वर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री गुप्ता ने नगर पालिक निगम सतना क्षेत्रांर्तगत कन्या धवारी के 7 मतदान केन्द्र, खूंथी, बगहा, उमरी, माध्यमिक शाला पतेरी, बूटी बाई स्कूल धवारी के मतदान केन्द्र सहित विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया और व्यवस्था के संबंध में मतदान कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये। दोनो अधिकारियों ने भ्रमण के दौरान मिलने वाले स्थानीय मतदाताओं से पहले चरण के मतदान कार्यक्रम में निर्भीक होकर मतदान करने की समझाईस दी। पुलिस अधीक्षक श्री गुप्ता ने पुलिस अधिकारियों से चर्चा करते हुये निर्देशित किया कि मतदान केन्द्र के आसपास विशेष रुप से नजर बनायें रखें और मतदान को प्रभावित करने वाले तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करें।