*शहर में पशु घूमते पाए गए तो उनके पालकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही – एएसपी*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

शहर के मुख्य मार्गों में ना घूमे आवारा पशु – अपर कलेक्टर
शहर में पशु घूमते पाए गए तो उनके पालकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही – एएसपी
शहडोल नगर के पशु पालको की बैठक संपन्न
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
शहडोल/30 मई 2022/
अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार वैश्य की उपस्थिति में दिन सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के विराट सभागार में शहडोल नगर के पशु पलकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर ने शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों में घूमते हुए आवारा पशुओं के संबंध में मुख्य नगरपालिका अधिकारी से जानकारी प्राप्त की। जिस पर उन्होंने बताया कि शहर के मुख्य चौराहों जैसे गांधी चौराहा, इंदिरा चौक, बस स्टैंड चौराहा, अंबेडकर चौराहा, जयस्तंभ चौक तथा बायपास तिराहा, बिरसा मुंडा तिराहा इत्यादि तिराहों पर आवारा पशु घूमते हुए पाए जाते हैं तथा पशु सड़क में घूमते हैं जिससे कारण आवागमन में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है तथा पशुओं के कारण कई बार आम जनमानस दुर्घटना से ग्रस्त भी हो जाते है। जिस पर अपर कलेक्टर ने शहडोल नगर के समस्त पशुपालकों को निर्देशित किया कि शहडोल शहर के विभिन्न तिराहा एवं चौराहों में आवारा पशु ना घूमे, जिससे नगर में आने जाने वाले लोगों को कोई भी असुविधा का सामना ना करना पड़े।
बैठक में मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा बताया गया कि शहडोल नगर में सुअर पालक भी सूअर को सड़कों पर छोड़ दिया जाता है, जिससे आए दिन कुछ न कुछ दुर्घटना होती रहती हैं तथा सुअर नगर की मंदिर मस्जिदों के आसपास भी घूमने जाते हैं जिस पर लोगों द्वारा शिकायत किया जाता है कि वह मंदिर और मस्जिद के आसपास हैं, जिससे उन्हें पूजा-पाठ व नवाज पढ़ने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिस पर अपर कलेक्टर ने सुवर पाल को पुनः निर्देशित किया कि आप सभी सूअरों को घर पर ही बांधकर रखें तथा उन्हें बाहर ही छोड़ना है तो शहर के बाहर उनके लिए कोई जगह निर्धारित करके उन्हें वहां चरने के लिए भेजें जिससे शहर का माहौल साफ एवं स्वच्छ हो सके।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार वैश्य ने पशुपालकों को समझाइश देते हुए कहा कि शहर में आवारा पशु घूमते पाए गए तो उनके बालकों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही तथा अपराध पंजीबद्ध कर जुर्माने की कार्यवाही भी की जाएगी जिससे उन्हें काफी असुविधा का सामना करना पड़ेगा। इसके लिए आप सभी अपने मवेशियों का प्रबंधन घर में ही करें तथा सड़क में उन्हें यूं ही आवारा ना छोड़े। उनके लिए घर में ही बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करें।
बैठक में अपर कलेक्टर को मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने बताया कि पशु पालकों द्वारा गाय के गोबर इत्यादि सड़कों पर फेंका जाता है जिससे नगर पालिका के कर्मचारियों को साफ सफाई करने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है जिस पर अपर कलेक्टर ने पशुपालकों को निर्देशित किया कि अपने घर पर ही एक जगह गाय के गोबर इकट्ठा करके रखें तथा उससे खाद उत्पादित करें, जो खाद उत्पादित होगा उन्हें आप किसानों को विक्रय कर अच्छा आमदनी कमा सकते हैं या फिर नगरपालिका को देकर सार्वजनिक संपत्ति जैसे पार्क, सड़क डिवाइडर के पेड़-पौधे इत्यादि जगह पर उसका छिड़काव कर पेड़-पौधे के उचित प्रबंधन हेतु उपयोग कर सकते हैं।
बैठक में पशुपालकों द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा पशुओं के प्रबंधन में कोई भी कमी नहीं रहती पर कुछ पशु आवारा होने के कारण घर से भाग जाते हैं और वे सड़क के विभिन्न मार्गों पर घूमते पाए जाते हैं, हम पशुओं के प्रबंधन हेतु और ज्यादा सजग रहेंगे और घर पर ही उन्हें बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की कोशिश करेंगे। जिस पर अपर कलेक्टर ने पशुपालकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी पशुपालक शासन द्वारा दिए गए पशुपालकों के संबंध में गाइडलाइन का पालन अवश्य करें, जिससे किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े।
बैठक में उप पुलिस अधीक्षक यातायात अखिलेश तिवारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी शहडोल अमित कुमार तिवारी अन्य अधिकारी एवं नगर के विभिन्न पशुपालक उपस्थित थे।