धारदार बका लहराते हुए इलाके में मचा रहे थे दहशत, बिलहरी पुलिस की घेराबंदी में दो बदमाश दबोचे गए
कटनी जिला मध्य प्रदेश

धारदार बका लहराते हुए इलाके में मचा रहे थे दहशत, बिलहरी पुलिस की घेराबंदी में दो बदमाश दबोचे गए
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
पूछताछ में कबूली बाकल थाना क्षेत्र की चोरी की वारदात, न्यायालय में पेशी
मध्य प्रदेश कटनी जिले के बिलहरी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घुघरा और करहिया रोड पर दो युवक धारदार हथियार (बका) लहराते हुए लोगों में दहशत फैला रहे थे।
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को मौके से धरदबोचा।
पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन (भा.पु.से.) के निर्देशन में जिले में अमन-शांति बनाए रखने एवं असामाजिक तत्वों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इन्हीं निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा, एवं थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक श्री राजेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी बिलहरी उप निरीक्षक सुयश पांडे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए यह सफलता हासिल की।
मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम घुघरा व करहिया रोड पर दबिश दी गई, जहाँ से पवन मांझी पिता देवीदीन मांझी (उम्र 19 वर्ष, निवासी करहिया कला) एवं सत्यभान मांझी पिता चौबे मांझी (उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम घुघरा, थाना कुठला) को घेराबंदी कर मौके से गिरफ्तार किया गया। तलाशी में इनके पास से धारदार बका बरामद किया गया।
पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने बाकल थाना क्षेत्र में पूर्व में की गई चोरी की घटना को भी स्वीकार किया, जिसके संबंध में आगे की जांच जारी है। दोनों को विधिसम्मत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया है।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेंद्र मिश्रा, चौकी प्रभारी बिलहरी उप निरीक्षक सुयश पांडे, प्रधान आरक्षक भरत विश्वकर्मा (654), संतोष प्रजापति (182), व्यास गुप्ता (437), आरक्षक सौरभ जैन (534) लव उपाध्याय (568) दिलकेश्वर (09) संदीप भलावी (708) एवं विकास कुमार (632)की सराहनीय भूमिका रही।