*पुनःथाना प्रभारी चचाई बने बी एन प्रजापति पदभार किये ग्रहण*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

पुनःथाना प्रभारी चचाई बने बी एन प्रजापति पदभार किये ग्रहण
रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/चचाई
अनूपपुर पुलिस अधीक्षक के द्वारा चचाई थाने का पदभार पुनः बी एन प्रजापति को सौपीं गई व नरेन्द्र सिंह राजपूत को अनूपपुर लाईन भेजा गया जिसके बाद दिन गुरुवार दिनांक 28 अक्टूबर 2021 को टी आई बी एन प्रजापति द्वारा चचाई थाने का पदभार ग्रहण किया गया।
निश्चित तौर पर अपराधों पर लग सकते है रोक
इनके कार्यकाल को देखते हुए एक बार पुनः चचाई थाने की बागडोर दी गई जिस पर इनके द्वारा पूर्व में ही कबाड़,शराब, व कोयले से लोड अवैध ट्रक पर भी कार्यवाही करने के साथ ही कई प्रकार के अपराधों पर कार्यवाही की गई थी जिससे क्षेत्र में अवैध कारोबार करने वाले भी दवे व सहमे हुए थे इसके साथ ही उन्होंने कोयलांचल क्षेत्र के नगर वासियों से अपील कि हैं अभी कोरोना गया नहीं है आप बेवजह घर से ना निकले और अगर निकले भी तो मास्क लगाकर ही निकले जिससे आप व आपका पूरा परिवार सुरक्षित रह सके एवं अपने समस्त पुलिस स्टाफ को भी हिदायत दी कि आप सभी लोग मास्क व सेनेटाईजर का उपयोग करें जिससे हमारा क्षेत्र सुरक्षित रह सके एवं क्षेत्र में किसी भी तरह के अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और मेरी सख्त कार्यवाही सूदखोरी,सट्टा,जुआ,शराब, कवाड़ व अवैध कोयले पर रहेगी।
इनके अच्छे कार्यकाल को देखते हुए पुनः दी गई थाने में पदस्थापना




