*कटनी शहर में दिनों दिन स्वच्छता भारत अभियान पर पानी फेरते हुए नजर आ रहे हैं अधिकारी एवं कर्मचारी*
कटनी जिला मध्य प्रदेश

*कटनी शहर में दिनों दिन स्वच्छता भारत अभियान पर पानी फेरते हुए नजर आ रहे हैं अधिकारी एवं कर्मचारी*
(पढ़िए जिला दतिया ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला कटनी शहर की स्वास्थ्य व्यवस्था दिनोंदिन गिरती जा रही है दीपक मलिक जैसे एएसआई जिनके अंदर में एक नंबर से लेकर 12, 15 वार्ड है इन वार्ड में ज्यादा गंदगी है
सम्मानीय दीपक मलिक जी कभी सुबह उठकर इन वर्ल्ड का दौरानहीं करते पार्षदों एवं जनप्रतिनिधियों का फोन तक नहीं उठाते वार्ड क्रमांक एक में जब-जब नाली की दलेल मांगी गई एक या दो बार ही उपलब्ध कराई गई उसमें भी 4 अथवा 5 कर्मचारी कार्य पर आए जबकि 10 कर्मचारियों की दलेलहै मेरा नगर निगम प्रशासन एवं उच्च अधिकारियों से अनुरोध है
तत्काल इस दिशा में जांच कराई जावे एवं कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारियों की नियुक्ति की जावे लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जावे ताकि शहर की गिरती स्वास्थ्य व्यवस्था पर सुधार किया जा सके राजकिशोर यादव पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम