*तुलसी महाविद्यालय की छात्राओं ने मोजर बेयर पावर प्लांट का किया औद्योगिक भ्रमण*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

तुलसी महाविद्यालय की छात्राओं ने मोजर बेयर पावर प्लांट का किया औद्योगिक भ्रमण
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ के साथ अनुपपूर जिला से ब्यूरो चीफ विकास सिंह राठौर की रिपोर्ट
अनूपपुर/12 मार्च 2022/
शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत औद्योगिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विक्रम सिंह बघेल के संरक्षण और निर्देशन में किया गया।
महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रध्यापक डॉ. जे. के. संत द्वारा हरी झंडी दिखाकर छात्र/छात्राओं के दल को प्राध्यापकों के साथ हिन्दुस्तान पॉवर प्लांट जैतहरी औद्योगिक भ्रमण हेतु महाविद्यालय से बस द्वारा रवाना किया। प्लांट में एच.आर विभाग के गौरव पाठक के द्वारा भ्रमण दल को पॉवर प्लांट में बिजली उत्पादन से लेकर वितरण तक की समस्त गतिविधियों को विस्तार पूर्वक समझाया गया। धीरेंद्र सिंह के द्वारा फायर सिस्टम सेक्यूरिटी के बारे मे छात्र/छात्राओं को बताया गया और इसका एक डेमो भी दिया गया।
भ्रमण के अंत में मोजर बेयर प्लांट के एच. आर. प्रमुख खटाना महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं से मिले और उनका परिचय प्राप्त कर और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।