भोपाल पुलिस कमिश्नरेट गरबा महोत्सव का हुआ भव्य समापन
भोपाल जिला मध्य प्रदेश

भोपाल पुलिस कमिश्नरेट गरबा महोत्सव का हुआ भव्य समापन
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला भोपाल पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चियों ने हर्षोल्लास के साथ भागीदारी की
पुलिस परिजनों ने आयोजन के लिए पुलिस महानिदेशक को धन्यवाद ज्ञापित कर जताया आभार
भोपाल, 27 सितंबर 2025।l पुलिस परिवारजनों के मनोरंजन एवं उत्साह हेतु डीजीपी श्री कैलाश मकवाणा के मार्गदर्शन में दिनांक 26 व 27 सितंबर को आयोजित भव्य गरबा का समापन आज फिल्मी एवं धार्मिक धुन पर नृत्य के साथ हुआ l
पुलिस गरबा में जिला पुलिस बल भोपाल, 7वी वाहिनी, 23वी वाहिनी एवं 25वी वाहिनी की महिलाओं एवं बच्चियां समेत लगभग 1200 प्रतिभागियों द्वारा का अलग-अलग धुनों और स्टेप पर थिरक कर गरबा महोत्सव का आनंद लियाI
इस दौरान पुलिस परिवार एवं आमजन समेत भारी संख्या में दर्शकगण ने भी प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाते हुए गरबा महोत्सव का भरपूर आनंद लियाl
भव्य गरबे के द्वितीय दिवस का शुभारंभ डीजीपी श्री मकवाणा द्वारा अम्बे मां की आरती कर किया गया
इसमें पुलिस विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारीगण, रिटायर्ड पुलिस अधिकारी अपने परिवार के साथ उपस्थित रहे एवं भव्य गरबा महोत्सव का पुलिस परिवारजनों के साथ आनंद लियाI
समापन के अवसर पर पुलिस महानिदेशक श्री मकवाणा ने एक अभिभावक के रूप में पुलिस परिवार जनों को नवरात्रि पर्व एवं दशहरे की शुभकामनाएं व शुभ संदेश प्रदान किया।
इस दौरान बड़ी संख्या मे वरिष्ठ अधिकारी अपने कर्मचारियों का प्रोत्साहन करने के लिये वहां उपस्थित रहे तथा सम्पूर्ण कार्यक्रम मे भाग लिया।
गरबा स्थल पर महिला सुरक्षा शाखा, यातायात पुलिस ने जागरूकता हेतु प्रदर्शनी लगाई थी तथा पुलिस परिवार के लोगों ने खानपान/व्यंजनों के 16 स्टॉल लगाये गये हैं
जिनका पुलिस महानिदेशक श्री मकवाणा तथा अन्य अधिकारीगण द्वारा भ्रमण कर सभी की सराहना की तथा यहां पर एक मेले के रूप मे सभी ने शामिल होकर हर्सोल्लास से इस कार्यक्रम का आनंद लिया I
समारोह उपरांत डीजीपी श्री मकवाणा ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया एवं सभी को बधाई एवं धन्यवाद दिया, साथ ही उक्त आयोजन के लिए पुलिस परिवारजनों ने पुलिस महानिदेशक को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया l