*कमिश्नर की पहल पर इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों को सस्ते दरों पर उपलब्ध होंगे वाहन*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

कमिश्नर की पहल पर इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों को सस्ते दरों पर उपलब्ध होंगे वाहन
इंजीनियरिंग कॉलेज में अध्यनरत छात्र – छात्राओं को आने जाने की मिलेगी सुविधा
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
शहडोल/20 सितम्बर 2022/
कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा की पहल पर शहडोल नगर से ग्राम पंचायत पिपरिया में स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में अध्यनरत छात्र – छात्राओं को सस्ते दरों पर आवागमन की सुविधा मिलेगी। इंजीनियरिंग कॉलेज में अध्यनरत छात्र – छात्राओं ने कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा से शहडोल नगर से इंजीनियरिंग कॉलेज जाने के लिए ऑटोचालकों एवं टैक्सी चालकों द्वारा मनमाना किराया वसूलने की शिकायत की गई थी।
छात्रों से शिकायत मिलने के बाद कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने प्राचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज शहडोल एवं यातायात के प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक की बैठक लेकर चर्चा की तथा इंजीनियरिंग कॉलेज में अध्ययन के लिए आने जाने वाले छात्र – छात्राओं से मनमाने तौर पर लिये जाने वाले ऑटो के किराये पर नियंत्रित करने के निर्देश दिए। इस संबंध में जानकारी देते हुए यातायात प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शहडोल नगर से इंजीनियरिंग कॉलेज तक जाने और आने के लिए ऑटो चालक और वाहन चालक छात्र – छात्राओं से दस रूपये की राशि लेंगे। यातायात प्रभारी ने बताया कि इसी प्रकार कमिश्नर शहडोल संभाग के निर्देश पर शहडोल नगर से मेडिकल कॉलेज तक छात्र – छात्राओं के आवागमन में असुविधा न हो इसके लिए भी प्रयास किये जा रहे है।