*भारत सरकार के निर्देशानुसार (म.प्र) के 16 जिलों के साथ-साथ 28 मई से 30 मई तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान*
सतना जिला मध्य प्रदेश

*भारत सरकार के निर्देशानुसार (म.प्र) के 16 जिलों के साथ-साथ 28 मई से 30 मई तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान*
(पढ़िए जिला सतना ब्यूरो चीफ आशीष गुप्ता की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 27 मई 2023/भारत शासन के निर्देशानुसार म.प्र. के 16 जिलो के साथ-साथ सतना जिले में भी पल्स पोलियो अभियान 28 मई से 30 मई 2023 तक आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। प्रथम दिन 28 मई (पोलियो रविवार) को पोलियो बूथ पर एवं 29, 30 मई को छूटे हुए बच्चो को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी।
*3 लाख 62 हजार बच्चों को पोलिया दवा पिलाने का लक्ष्य*
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इस अभियान में 3 लाख 62 हजार बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान में 2712 पोलियो बूथ, 2850 घर-घर भ्रमण दल बनाये गये है। कुल 5648 वैक्सीनेटर एवं 282 पर्यवेक्षको की ड्यूटी लगाकर अभियान के लक्ष्य को पूर्ण किया जाएगा।