*नशे की हालत में एस आई एस एफ के उप निरीक्षक द्वारा युवक के साथ कि गई मारपीट*
डोला जिला अनुपपुर मध्य-प्रदेश

नशे की हालत में एस आई एस एफ के उप निरीक्षक द्वारा युवक के साथ कि गई मारपीट
संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि खास रिपोर्ट
अनूपपुर / डोला
रामनगर थाना अंतर्गत राजनगर में इन दिनों एस आई एस एफ पुलिस के जवानों के द्वारा शराब के नशे में आए दिन लोगों के साथ मारपीट व अभद्रता करना आम हो गया है जिसका जीता जागता उदाहरण दिनांक राजनगर में देखा जा सकता है जहां 27/5/2021 की रात्रि तकरीबन 11:00 बजे का है जिसमें दो व्यक्तियों के साथ एस आई एस एफ के उपनिरीक्षक अमित निर्वल व उसके तीन साथियों के द्वारा मारपीट किया गया है जिस पर फरियादी संतोष जायसवाल के द्वारा इसकी सूचना रात्रि तकरीबन 12:00 बजे रामनगर थाने को दी गई जिसमें फरियादी संतोष जायसवाल के द्वारा बताया गया कि मेरा निवास राजनगर बस स्टैंड में है और रात्रि तकरीबन 10:30 बजे एंबुलेंस का टायर मेरे घर के सामने पंचर हो जाने व टायर चेन्ज करने के विल पाना न होने के कारण एंबुलेंस का चालक काफी परेशान था जिस पर संतोष जायसवाल व केदार के द्वारा बिल पाने की व्यवस्था कर उस वाहन का टायर चेंज करवाया व स्टेपनी में हवा कम होने व रास्ता खराब होने से एम्बुलेंस के चालक द्वारा बोलने पर बस स्टैंड से सी-सेक्टर तिराहे तक उसे छोड़ा गया उसके बाद तिराहे पर उन लोगों के द्वारा बाथरूम किया जा रहा था।
एम्बुलेंस की मदत कर घर लौट रहे युवकों बेरहमी से पीटा
सी-सेक्टर तिराहे पर एम्बुलेंस को छोड़कर दोनों युवक घर लौटने ही वाले थे उसी दौरान तिराहे पर एक वाहन रुकी जिसमें एस आई एस एफ के जवान जिसमें अमित निर्वल सहित अन्य तीन लोग बैठे हुए थे जो शराब के नशे में थे अमित द्वारा पूछा गया कि तुम लोग कहां जा रहे हो तब संतोष द्वारा बताया गया कि एंबुलेंस का टायर पंचर हो गया था जिसे हम लोगों ने चेंज कराया और हम वापस घर जा रहे हैं लेकिन अमित द्वारा उनकी बात को अनसुना करते हुए गाली गलौज करते हुए मारपीट करनी सुनी कर दी गई संतोष व केदार द्वारा जिम्मेदार अधिकारियों से हाथ जोड़कर विनती करते रहे कि साहब हम लोग एंबुलेंस का क्या टायर चेंज कराने के बाद वापस घर जा रहे हैं लेकिन उनके द्वारा इनके साथ बेरहमी पूर्वक मारपीट किया गया जिससे राजनगर में काफी आक्रोश व्यक्त है आखिरकार इन्हें मारने का अधिकार किसने दिया वही एस आई एस एफ के जवान कालरी की सुरक्षा व्यवस्था के लिए आए हैं न कि नागरिकों के साथ मारपीट करने इनका कार्य एसईसीएल के माइंस के अंदर हो रही चोरियों को रोकना है लेकिन इनके द्वारा पुलिस की वर्दी में राह चलते लोगों के साथ इस तरह बेरहमी पूर्वक मारपीट करना कानूनन अपराध है इस तरह का कृत करने वाले अधिकारी व उनके साथ मौजूद अन्य लोगों पर नगर की जनता कार्यवाही की मांग कर रही है।
इनका कहना है
दोनों पक्ष के आवेदन लिए गए हैं संतोष जायसवाल का मेडिकल कराया जा चुका है जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
आर के सोनी
थाना प्रभारी रामनगर