जिला एमसीबी में धान खरीदी केंद्र समिति प्रबंधक के खिलाफ शिकायत करने थाना में पहुंचे किसान
जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

जिला एमसीबी में धान खरीदी केंद्र समिति प्रबंधक के खिलाफ शिकायत करने थाना में पहुंचे किसान
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की
पढ़िए सरगुजा संभागीय ब्यूरो चीफ सुरेश कुमार साहू की खास ख़बर)
राज्य छत्तीसगढ़
जिला एमसीबी के विकासखंड खंड भरतपुर जनकपुर क्षेत्र धान खरीदी प्रबंधक के द्वारा किसानों के खाते से फर्जीवाड़ा कर किसान क्रेडिट कार्ड से राशि निकाली गई जिसके करण 15 से 20 ग्रामीण कोटा ढोल थाने में लिखित शिकायत किया गया
कराया गया धान खरीदी केंद्र कोटाडोल के प्रबंधक के खिलाफ शिकायत करने कोटाडोल थाना पहुंचे किसान किसानों के खातों से बिना बताए
लोन आहरण करने का मामला।लगभग 20 किसानों के साथ भाजपा जिला मंत्री एवं जिला पंचायत सदस्य दृगपाल सिंह कार्यवाही करवाने पहुंचे
थाना कई किसानों की फसलबीमा की राशि गबन करने का भी है
मामला किसानों से बिना अनुमति जिला सहकारी बैंक जनकपुर के खातों से पैसा आहरण का मामला दर्ज कराने पहुंचे हैं
किसान किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड में बिना किसानों की अनुमति से खाद का भी फर्जी तरीके से निकाल लिया गया
अब देखना यहां है कि इस पर कार्यवाही होती है या फिर इस मामले को यही दवा दिया जाता है
क्योंकि कई बार प्रबंधक कोटा ढोल के खिलाफ कैसे मामले दर्ज कराए गए जिस पर अभी कोई कार्यवाही नहीं की गई।