*प्रभारी मंत्री का धनपुरी गौरव दिवस पर नगरवासियों ने किया अभिनंदन*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

प्रभारी मंत्री का धनपुरी गौरव दिवस पर नगरवासियों ने किया अभिनंदन
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
शहडोल/16 दिसंबर 2022/
प्रभारी मंत्री राम खेलावन पटेल धनपुरी नगर के गौरव दिवस समारोह में शामिल हुए। प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने नगर भ्रमण किया। इस दौरान नगरवासियों ने पुष्प-वर्षा कर प्रभारी मंत्री का अभिनंदन किया। प्रभारी मंत्री ने सभी नगरवासियों को गौरव दिवस की बधाई और शुभकामनाएँ दी।
नगर भ्रमण के दौरान बड़ी संख्या में शहर के अनेक सामाजिक संस्थाओं, व्यवसासियों, नागरिकों, युवाओं, बच्चों तथा महिलाओं ने प्रभारी मंत्री का फूल माला पहना कर स्वागत सत्कार किया। इस दौरान विधायक जैतपुर मनीषा सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभा मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष धनपुरी रविंदर कौर छाबड़ा, समाजसेवी कमल प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।