*जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा कई ग्राम पंचायतों में घरेलू शोख्ता गड्ढे बनवाकर चलाया जा रहा है स्वच्छ भारत अभियान*
उमारिया जिला मध्य प्रदेश

*जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा कई ग्राम पंचायतों में घरेलू शोख्ते गड्ढे बनवाकर चलाया जा रहा है स्वच्छ भारत अभियान*
(पढ़िए जिला उमरिया क्राइम ब्यूरो चीफ किशन विश्वकर्मा की रिपोर्ट)
जिला जनसंपर्क कार्यालय उमरिया
खुषियों की दास्तां
जल का सीमित उपयोग उचित प्रबंधन जल संरक्षण जल संर्वधन
उमरिया । चारो तरफ सुन्दर हरे भरे घने वन प्रकृतिक समपदा से भरे एवं वन प्राणियों हेतु राष्ट्रीय एवं अंतर राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध बाधवगढ राष्ट्रीय उद्यान को समेटे हुए है मध्यप्रदेश पूर्वी भाग में बसा जिला उमरिया जो बघेलखण्ड क्षेत्र में स्थित है जिले में तीन विकासखण्ड करकेली. मानपुर एवं पाली है।

जनगणना 2011 के अनुसार 45048 वर्ग किलोमीटर है इस क्षेत्र में 644758 लोग निवास करते है। प्रकृति की अमूल्य धरोहर जीवन का आधार जल के संरक्षण एवं संबंधन हेतु दैनिक जीवन में उपयोग होने के पश्चात् व्यर्थ बहकर गांव में गंदगी एवं कीचड़ फैलाने वाले कंदले पानी (ग्रे-वाटर) के उचित प्रबंधन हेतु आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं मनरेगा के अभिसरण से जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 25 अगस्त 2021 से 31 जनवरी 2022 तक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत 100 दिवसीय सुजलाम अभियान चलाया गया जिसमें तरल अपषिष्ट प्रबंधन अंतर्गत सामुदायिक एवं व्यक्तिगत सोक पिट का निर्माण किया गया।
जल स्त्रोत एवं घरों में प्रतिदिन होने वाले निस्तार के बाद निकलने वाला गंदा पानी जो कि गांव में गंदगी फैलाकर बिमारीया पैदा करता था। उसको रोकने के लिए जिले में कुल 1144 सामुदायिक सोख्ते गढ़ढे, लिजपिट एवं 6315 घरेलू सोखते गढढो एवं 1772 किचन गाईन इस प्रकार कुल 10386 संरचनाओं का निर्माण कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमरिया के मार्गदर्शन में ग्रामीण सामुदाय को जल संरक्षण सर्वधन एवं उचित प्रबंधन हेतु जागरूक किया जा रहा है। जिसमें ग्रामीण सामुदाय द्वारा प्रकृतिक से प्रेम का परिचय देते हुए शासन द्वारा किये जा रहे ऐसे सकारात्मक प्रयासों की सराहना करते हुए अपनी सहभागिता सुनिश्चित की गई। और इस तरह से प्रकृतिक सुन्दरता के लिये जाना जाने वाला हमारा उमरिया हारियाली के साथ साथ जल संरक्षण संर्वधन व सीमित उपयोग व उचित प्रबंधन की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
प्रस्तुतकर्ता
गजेंद्र द्विवेदी




