*भारतीय जागृति मिशन धीरे-धीरे बन रही है गरीबों की मसीहा जनता के लिए अयोध्या में किया जा रहा है कार्यक्रम का आयोजन*
जिला अयोध्या उत्तर प्रदेश

*भारतीय जागृति मिशन धीरे-धीरे बन रही है गरीबों की मसीहा जनता के लिए अयोध्या में किया जा रहा है कार्यक्रम का आयोजन*
नमस्कार 9 दिसंबर 2021 भारत के जागृति मिशन का आगाज स्वर्गीय इंजीनियर श्रीमान रामनाथ साहू जी की सोच को साकार करते हुए सुरेश गुप्ता जी दिल्ली ओम साहू जी दिल्ली शीशपाल साहू जी और उनकी टीम ने भारतीय जागृति मिशन नाम का संगठन बनाए जिस का आगाज अयोध्या की पावन धरा से 9 दिसंबर 2021 को होने जा रहा है
जिसका मुख्य उद्देश्य हर गरीब शोषित पीड़ित वंचित की आवाज बन कर कार्यकर्ता समाज के गरीब तबके के लोगों की हर संभव सहायता करना बच्चे जो आर्थिक तंगी के कारण अपने शिक्षा को पूरी नहीं कर पातेऐसे प्रतिभाशाली बच्चों को ढूंढ कर उनकी शिक्षा की भी जिम्मेदारी लेने का कार्य भारतीय जागृति मिशन करेगी एक अच्छी सोच के साथ समाज सेवा और राष्ट्र सेवा को सर्वोपरि मानते हुए इस संगठन का शानदार आगाज 9 दिसंबर 2021 अयोध्या की पावन धरा पर सुनिश्चित है




