*प्रेक्षक जे.एस. मण्डलोई द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के हो रहे मतदान केंद्रों में भी लगातार किया गया भ्रमण*
पन्ना जिला मध्य प्रदेश

*प्रेक्षक जे.एस. मण्डलोई द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के हो रहे मतदान केंद्रों में भी लगातार किया गया भ्रमण*
(पढ़िए पन्ना जिला से ब्यूरो चीफ प्रदीप कुमार नायक की रिपोर्ट)
पन्ना और अजयगढ़ विकासखण्ड के मतदान केंद्रों में लगातार भ्रमण कर देखा गया।
प्रेक्षक के सम्पर्क अधिकारी मुकेश पाण्डेय ने बताया कि प्रेक्षक ने पन्ना विकासखण्ड के मतदान केंद्र जनवार, बड़ागांव, सुंदरा, भसूडा, पहाड़ीखेड़ा, हीरापुर, बड़गड़ी, इटवाखास, हरदुआ को देखा। मतदान दलों को निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान करवाने की समझाइश दी। उपस्थित स्थानीय पटवारी, ग्राम सचिव और ग्राम रोजगार सहायकों को मतदान कर्मियों की हर सम्भव सहायता करने को कहा ताकि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो सके। इसके पश्चात अजयगढ़ विकासखण्ड के सिंहपुर, नयागांव, धर्मपुर, नरदहा और छनिहापुरवा में मतदान प्रक्रिया देखी। उपस्थित मतदाताओं को धैर्य और संयम के साथ मतदान में सहयोग करने की अपील की।