कुंवरपुर गोधौरा पंचायत में उप स्वस्थ केंद्र कई वर्षों से नजर आ रहा है अधूरा ग्रामीण वासियों ने आरोप
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

कुंवरपुर गोधौरा पंचायत में उप स्वस्थ केंद्र कई वर्षों से नजर आ रहा है अधूरा ग्रामीण वासियों ने आरोप
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की खास खबर)
छत्तीसगढ़ राज्य जिला एमसीबी भरतपुर विकासखंड अंतर्गत उप तहसील कुंवरपुर में ग्राम पंचायत गोधौरा में उप स्वस्थ केंद्र सालों से अधूरा दिखाई दे रही है क्योंकि ग्राम वासियों का कहना है कि निर्माण कार्य भी घटिया निर्माण कार्य हुआ है
आप देख सकते है जितना भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हो उप स्वस्थ केंद्र हो सभी जगह में भ्रष्टाचार हुआ है
सरकार भले ही दबाकर रही है जनता जनार्दन को स्वास्थ सुविधा नहीं मिल पा रही है
ग्रामीण क्षेत्र में लुट मचाया जा रहा है स्वास्थ सुविधा में गरीब जनता को सुविधा की लाभ नहीं मिलती है
सरकार भले ही दावा करती है कि प्रदेश में जब से डबल इंजन की सरकार बनी है
तब से प्रदेश की जनता को सुविधा के लाभ मिल रही है कागज में दिखाई देती है धरातल में जाकर देखा जाए तो व्यवस्था सही नहीं है
प्रदेश के स्वस्थ मंत्री कुंवरपुर में आकर भले ही दबाकर के कह के गए थे कि
बहुत बताई आने वाले सभी स्वास्थ्य केंद्र की हालत अच्छी होगी