आम नागरिकों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुये अवकाश दिवसों पर भी खुला रहेगा नगर निगम कार्यालय
कटनी जिला मध्य प्रदेश

आम नागरिकों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुये अवकाश दिवसों पर भी खुला रहेगा नगर निगम कार्यालय
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
नगरपालिक निगम कटनी
समाचार 4
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत नगर निगम द्वारा 02 मार्च से लगाये जायेंगे संपत्तिकर जलकर बाजार वसूली शिविर
अवकाश दिवसों पर भी खुला रहेगा कार्यालय
वित्तीय वर्ष 2023.24 समाप्ति के मात्र 01 माह से भी कम समय शेष है।
आम नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये अवकाश दिवसों पर भी नगर निगम कार्यालय खुला रहेगा
तथा नगर निगम स्थित कम्प्यूटर कक्ष व जोन कार्यालयों के अलावा 02 मार्च 2024 दिन शनिवार को प्रियदर्शनी बस स्टेण्ड मेंए 04 मार्च 2024 को झंडा बाजार मे 05 मार्च 2024 को गोल बाजार एवं बिलैया.तलैया एवं 06 मार्च 2024 को रेल्वे स्टेशन के समीप वाणिज्यिक केन्द्र में संपत्तिकर जलकर बाजार वसूली हेतु शिविरों का आयोजन प्रातः 10 बजे से सायंकाल 5 बजे तक किया जावेगा।
निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ल द्वारा सभी भवन स्वामियों ब किरायेदारों से अपील की है
नगर निगम द्वारा लगाये जा रहे
शिविर में नगर निगम स्वामित्व के दुकानों का किराया एवं संपत्तिकर जलकर जमा कर अपना बहुमूल्य समय बचाकर नगर विकास में सहभागी बनें तथा नगर निगम द्वारा की जाने वाली अप्रिय कार्यवाही से बचें।




