*हनुमान जयंती के अवसर पर मां शीतला मंदिर प्रांगण जमुना कॉलरी में निकली भव्य शोभायात्रा*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

हनुमान जयंती के अवसर पर मां शीतला मंदिर प्रांगण जमुना कॉलरी में निकली भव्य शोभायात्रा
सांसद एवं भाजपा जिला अध्यक्ष सहित अनूपपुर पुलिस अधीक्षक यात्रा में हुए शामिल
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
अनूपपुर / जिले के कोयलांचल क्षेत्र जमुना कोतमा क्षेत्र के जमुना कॉलरी मां शीतला मंदिर प्रांगण में विराजमान पंचमुखी हनुमान जी की हनुमान जयंती पर जहां विशेष पूजा अर्चना की गई तो वही शाम के समय भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें नगर के भारी संख्या में भक्तगण शामिल हुए इस शोभायात्रा में शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व्यापारी युवा महिला मंडली तथा सभी भक्तगण यात्रा में शामिल हुए, सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से अनूपपुर जिले के पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन कोतमा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी शिवेंद्र सिंह बघेल भालूमाडा थाना प्रभारी जोधन सिंह अपनी टीम के साथ यात्रा में शामिल हुए और सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए यात्रा के साथ भ्रमण किए, हनुमान जी की शोभायात्रा जय श्री राम के नारों के साथ मां शीतला मंदिर प्रांगण से निकली और सभी भक्तगण ड्रेस कोड में इस यात्रा में शामिल हुए बैंड बाजों के साथ भगवा ध्वज लिए हुए यह यात्रा पूरे नगर में भ्रमण करते हुए पुनः शीतला मंदिर प्रांगण में पहुंचकर यात्रा का समापन किया गया।
यात्रा में भक्तों का भारी उत्साह दिखाई दिया शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह एवं भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम यात्रा में नगर का भ्रमण किया , शोभा यात्रा को लेकर प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने सभी को शुभकामना संदेश देते हुए शोभा यात्रा को सफल बनाने में सराहनीय योगदान दिया ,सभी पधारे हुए अतिथियों एवं भक्तजनों के प्रति आयोजन समिति के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने हृदय से सफल कार्यक्रम के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।