*ग्राम पंचायत क्योंटार में अखंड कीर्तन,भजन कार्यक्रम का समापन किया गया भव्य भंडारे का आयोजन*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

ग्राम पंचायत क्योंटार में अखंड कीर्तन,भजन कार्यक्रम का समापन
किया गया भव्य भंडारे का आयोजन
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ) के साथ विकास सिंह राठौर
जैतहरी/क्योंटार
जिला अनूपपुर अंतर्गत जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत क्योंटार मे शिक्षक के पद पर कार्यरत अशोक राठौर के द्वारा अपने घर पर 24 घंटे का अखंड कीर्तन, भजन का कार्यक्रम कराया गया। बता दें कि अशोक राठौर के द्वारा पारिवारिक कार्यक्रम के आयोजन के साथ ही अखंड कीर्तन, भजन का आयोजन कराने का विचार करते हुए ईश्वर के असीम कृपा से कुशल पूर्वक पूर्ण कराया गया जिसको देखते हुए ग्रामीणों ने प्रसन्नता व्यक्त कर उनको आभार ज्ञापित किया।
अशोक राठौर ने कहा कि यदि ईश्वर का गुण – गान किया जाय और ऐसे आयोजन कराए जाएं तो अवश्य ही ईश्वर कि असीम कृपा ग्रामीणों और हमारे परिवार के ऊपर होगा जिससे सबका विकास और जीवन भी कुशलता पूर्वक सुख से कटेगा।
इस आयोजन में अशोक राठौर के परिवार के अलावा पत्रकार एवं समाजसेवी चंद्रभान सिंह राठौर, संभाग – शहडोल के द्वारा समस्त परिवार के साथ सम्मिलित होकर ईश्वर का कीर्तन,भजन का आनंद और ईश्वर का आशीर्वाद लेते हुए प्रसाद ग्रहण किया गया।
आयोजन में अशोक राठौर के मित्रों मे विश्वनाथ सिंह, शंकर राठौर समेत कई शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के साथ ही ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के मुखिया रामरती अगरिया सरपंच एवं उनके परिवार के साथ ही
महिलाओं ने कार्य में बढ़ – चढ़ कर अपना योगदान प्रदान किया और ईश्वर का आशीर्वाद और प्रसाद ग्रहण किया।