भरतपुर-सोनहत के पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने DNS सलाइन मामले पर सीएचसी पहुंचे जनकपुर
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

भरतपुर-सोनहत के पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने DNS सलाइन मामले पर सीएचसी पहुंचे जनकपुर
(पढिए जिला एमसीबी मनमोहन सांधे की खास खबर)
डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और मरीजों से की मुलाकात, हालात की ली जानकारी।
जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष DNS/RLS 2000 यूनिट आया था जिसमें 1115 इस वर्ष वापस किया गया था।
1115 यूनिट की जो वापसी की गई थी उसमें से 984 यूनिट इस वर्ष हॉस्पिटल में आया, जिसमें 900 यूनिट प्रयोग हुआ।

आईसी प्लस, RL और DNS सलाइन से मरीजों को हो रही परेशानी पर जताई कड़ी नाराजगी ।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई की मांग।
विश्व मूलनिवासी दिवस
छत्तीसगढ़ के सामुदायिक भवन जनकपुर में खंड स्तरीय विश्व मूलनिवासी दिवस संयुक्त सामाजिक संगठनों द्वारा (ST SC OBC) मनाया गया जिसका मूल उद्देश्य UNSCO द्वारा नया थीम मूलनिवासी कृत्रिम बुद्धिमता अधिकारो की रक्षा की रक्षा व भविष्य निर्माण विश्व मूल निवासी दिवस, जनेवा के सम्मेलन 1982 में ही विश्व मूल निवासी दिवस के संवैधानिक अधिकार जल जल जंगल जमीन वेश भूषा रहन-सहन भाषा तथा संस्कृति, विरासत को बनाए रखने के उद्देश्य से संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 9 अगस्त सन 1994 को विश्व मूलनिवासी दिवस मनाया जाने हेतु घोषित किया गया।

चांगभाखर के मूल निवासी सभी समाज के प्रमुखों द्वारा अपना- अपना वक्तव्य में सामाज को संगठित एवं रेला, पाटा, शैला, सुवा, जड़ी बूटी, वेश भूषा, शिक्षा नशा मुक्त मानव अधिकारों के प्रति जागरुक किया गया, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती यशवंती सिंह / श्री रविशंकर, विशिष्ट अतिथि यशवंत सिंह मराबी, रामप्रसाद नगनिहा, लालसाय मरावी। आमंत्रित अतिथि-लल्ला बैगा, विनोद मौर्य, मोतीलाल पाव, राजाराम अहिरवार, अजय केवट, प्रदीप वर्मा, रमेश बैगा, मालिक चंद्र सिंह परस्ते, देवेन्द्र सिंह मरावी, सुभरन सिंह नेताम, विकास सिंह उईके, रविप्रताप सिंह पोया, वीरबाहादुर पोया, खेलन सिंह कुशराम, सुलोचना सिंह,




