जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई आयोजित
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई आयोजित
(पढिए जिला सतना ब्यूरो चीफ आशीष गुप्ता की सच्ची खबरें)
निर्वाचन व्यय लेखा संधारण हेतु दरों के निर्धारण संबंधी बैठक संपन्न
मध्य प्रदेश जिला सतना में 16 सितम्बर 2023/विधानसभा आम चुनाव 2023 निर्वाचन के लिए अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखा दाखिल करने दरों के निर्धारण के संबंध में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि पवार की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न इस बैठक में विधानसभा रैगांव उप निर्वाचन 2021 में निर्धारित दरों के आइटम वार सूची पर चर्चा कर पेट्रोल, डीजल की मूल्य वृद्धि अनुसार वर्तमान प्रचलित दरों पर आइटमो के रेट निर्धारित किये गये।
इस मौके पर रिटर्निंग ऑफिसर एपी द्विवेदी, एसके गुप्ता, आरएन खरे, व्यय लेखा टीम के नोडल और सहायक नोडल अधिकारी, इलेक्शन सुपरवाइजर द्वारिकेन्द्र सिंह सहित साबिर खान, डॉ. अमित सिंह, राजाराम भारती, रमाकांत गौतम एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।